Saturday, January 15, 2022

कार बाजार का आकर्षण हैं एसयूवी, भारत में सिडैन और हैचबैक से ज्यादा बिकने के क्या कारण? January 15, 2022 at 02:49AM

नई दिल्ली।भारतीय कार बाजार में आए दिन तेजी आती रहती है और रुझान हर तिमाही बदलते रहते हैं। हम कारों को डिजिटल रूप से खरीदते हुए देख सकते हैं। पिछले कुछ समय के दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी तेजी आई है और एसयूवी सेगमेंट की कारों की बंपर बुकिंग्स हुई हैं। दरअसल, देसी भारतीय खरीदार इस बात का पक्षधर है कि जितना बड़ा, उतना बेहतर। इंडस्ट्री के रुझान देखें तो संयुक्त रूप से सिडैन और हैचबैक की तुलना में एसयूवी ज्यादा बिक रही हैं। हम हर तिमाही में लगभग दो एसयूवी लॉन्च देख सकते हैं। भारत में एंट्री करने वाली नई कंपनियां बाजार में सीधे एसयूवी उतार रही हैं। दरअसल, वाहन निर्माताओं ने महसूस किया है कि लोगों का आकर्षण बड़ी कारों, यानी मस्कुलर एसयूवी की तरफ बढ़ा है। ऐसे में आपके लिए भी जानना जरूरी है कि आखिर एसयूवी भारतीय कार उद्योग में अग्रणी क्यों हैं? एसयूवी के आकर्षण के पीछे एक प्रमुख कारण है, उनकी डिजाइन। रूफरेल और क्लैडिंग जैसी चीजों से फर्क पड़ रहा है। बड़े टायर, आकर्षक फ्रंट ग्रिल, एथलेटिक हाइट और लंबा व्हीलबेस सभी एसयूवी को और आकर्षक बना रहे हैं। ऑटोमेकर्स मस्कुलर डिजाइन स्टेटमेंट लेकर आ रहे हैं, जो एक बेहतर रोड प्रजेंस को दर्शाता है। ये भी पढ़ें- आकर्षक डिजाइन भारतीय कार खरीदार को अटेंशन पसंद है। आप छोटी कारों, उर्फ माइक्रो-एसयूवी के एसयूवी डिजाइन को भी देख सकते हैं। हाल ही में भारतीय कार निर्माता कंपनियों में से एक ने अपने मुख्य व्यवसाय को चुनिंदा रूप से एसयूवी के रूप में परिभाषित किया। यहां तक कि लैम्बोर्गिनी और फेरारी जैसी लग्जरी कार निर्माताओं ने भी दशकों की स्पोर्ट्स-कार संचालित रणनीति के बाद अपनी पहली एसयूवी लॉन्च की। जब एकमात्र स्पोर्ट्स कार निर्माता एसयूवी के साथ आ रहे हैं, तो निश्चित रूप से उपभोक्ताओं में इनके प्रति आकर्षण है। यह अब सबसे तेज नहीं है, बल्कि इनमें वो सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जो इन्हें बढ़त दिलाती हैं। इस प्रकार की कारों के लिए पावर एक और सकारात्मक पहलू है। इनोवेशन पर जोरएसयूवी में ज्यादा स्पेस के साथ ही वाहन निर्माता बिना किसी बाधा के बड़े इंजन और इंजीनियर प्राइम मूविंग सिस्टम फिट कर सकते हैं। इसमें इंजीनियरों के लिए सबसे ज्यादा जगह मिल जाती है। हां, आप अपने काम के लिए बड़े फ्लोर बेड के साथ एक उच्च क्षमता वाली बैटरी भी रख सकते हैं। छोटी कारों के साथ यह संभव नहीं है। एसयूवी के साथ, इनोवेशन पर कोई सीमा नहीं है। यह बड़ा और बेहतर होता जाता है। ये भी पढ़ें- हर किसी के लिए जगहा!एसयूवी की एक और खास बात यह है कि इसमें आपको सभी के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है। एक सामान्य एसयूवी में कम से कम 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। बड़ी एसयूवी में 8 तक बैठ सकते हैं। आप परिवार के साथ लंबी यात्राओं का आनंद ले सकते हैं, कैम्पिंग के लिए जा सकते हैं, नई-नई जगहों पर घुम सकते हैं, वो भी काफी कंफर्ट और आत्मविश्वास के साथ। हाई परफॉर्मेंस सस्पेंशन सिस्टम के साथ बड़े टायर और व्हील आर्च कार को उबड़-खाबड़ सड़क पर चलने में सक्षम बनाता है। कॉर्नरिंग करते समय अच्छा ट्रैक्शन बना रहता है, जिससे हर ड्राइव सुरक्षित और आत्मविश्वासी बन जाती है। ये भी पढ़ें- लग्जरीयस इंटीरियरएसयूवी के इंटीरियर में लग्जरी पर खास जोर दिया जाता है। लग्जरी ऑटोमेकर्स की एसयूवी के इंटीरियर में भरपूर जगह होती है। अलकेन्टारा सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, स्टीरियो 3डी साउंड सिस्टम, स्पोर्टियर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, मसाज फंक्शन और लेग स्पेस के साथ ही हर तरह की लग्जरी का आनंद ले सकते हैं, जैसा पहले नहीं दिखता था। ये सभी सुविधाएं संयुक्त रूप से एसयूवी को अन्य प्रकार की कारों से अलग बनाती हैं। आपको एक ही पैकेज में रफ एंड टफ डिजाइन, पावरफुल फीचर्स, ज्यादा स्पेस और लग्जरी का मजा मिल जाता है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी निर्माता एसयूवी सेगमेंट को मोबिलिटी के भविष्य का प्रवेश द्वार बना रहे हैं। इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन चलने की लागत को और ज्यादा किफायती बनाते हैं और यह एसयूवी के आराम, लग्जरी और स्थान के साथ निर्माताओं और उपभोक्ताओं दोनों की समान पसंद हैं। आलेख- सिद्धार्थ चतुर्वेदी, फाउंडर और एमडी, बॉयज एंड मशीन्स

No comments:

Post a Comment