Saturday, January 15, 2022

Hero MotoSports टीम के लिए ऐतिहासिक रही Dakar 2022, इस मुश्किल रेस में भारत का नाम ऊंचा किया January 15, 2022 at 12:09AM

जेद्दा, सऊदी अरब।Hero MotoSports Team Rally Finishes Dakar 2022: दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मोटोस्पोर्ट्स टीम हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के लिए सऊदी अरब में आयोजित 44वें डकार रैली Dakar Rally 2022 ऐतिहासिक रही। जी हां, पहली बार ऐसा हुआ कि किसी इंडियन टू-व्हीलर कंपनी का मोटोस्पोर्ट्स टीम में डकार रैली के किसी स्टेज को जीतने के साथ ही स्टेज पोडियम में जगह बनाई और यह उपलब्धि हासिल कर हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली सातवें आसमान पर है और इस टीम के लिए डकार 2022 ऐतिहासिक रही। स्टेज 12 में Joaquim Rodrigues 14वें स्थान पर और Aaron Maré 22वें स्थान पर रहे। दुनिया की सबसे मुश्किल रेस मानी जाने वाली डकार रैली 2022 के सभी स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने काफी अच्छे नोट के साथ इसका समापन किया और भारत का नाम ऊंचा किया है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के दोनों राइडर्स Joaquim Rodrigue और Aaron Maré ने डकार रैली में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और एक स्टेज जीतने के साथ ही एक स्टेज में पोडियम पर जगह बनाने में सफलता हासिल की। लगातार 6 बार से डकार रैली में हिस्सा लेने वाली हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के लिए डकार 2022 अब तक का सबसे खास साल रहा, जहां टीम ने बेहद जबरदस्त उपलब्धि हासिल की। साल 2021 में हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने कई रेस में हिस्सा लिया और इस दौरान कंपनी ने कई बार बाइक को अपग्रेड करते हुए टॉप पोजिशन भी हासिल की। डकार रैली 2022 से पहले टीम के दो बेहद खास राइडर्स के इंजर्ड होने के बाद टीम के लिए मुश्किल दौर भी आया, लेकिन तमाम मुश्किलों से पार पाते हुए हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने डकार 2022 में हीरो मोटोकॉर्प को बेहद खास स्थान पर पहुंचाने के साथ ही ऐतिहासिक रिजल्ट भी दिए, जो कि वाकई काबिलेतारीफ है। हीरो स्पोर्ट्स टीम रैली के दुनियाभर के फैंस टीम की इस शानदार उपलब्धि पर काफी खुश हैं और बधाई संदेश भेज रहे हैं। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के स्टार परफॉर्मर Joaquim Rodrigues ने आखिरी स्टेज, यानी स्टेज 12 में बीशा के जेद्दा के बीच 163 किलोमीटर के मुश्किल सेक्शन को बिना किसी खतरे के पार किया और इस स्टेज में भी वह टॉप 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि Joaquim Rodrigues ने 2 साल पहले अपने ब्रदर-इन-लॉ और मेंटॉर Paulo को इसी रैली में खो दिया था और अब उसी रैली में परफॉर्म करना उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी मुश्किल था, लेकिन आत्मबल मजबूत करते हुए JRod ने न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि उन्होंने डकार रैली 2022 में अब तक का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस भी दिया। डकार रैली 2022 में JRod ने एक स्टेज जीतने के साथ ही एक स्टेज में तीसरी पोजिशन हासिल की, जिसके बाद वह डकार 2022 की RallyGP class की ओवरऑल रैंकिंग में 13वें स्थान पर रहे। उन्होंने यह उपलब्धि अपने मेन्टॉर दिवंगत पाउलो को समर्पित की है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के दूसरे राइडर Aaron Maré के लिए डकार रैली 2022 बेहद खास रही और उन्होंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत रैलीजीपी क्लास में उनकी ओवरऑल रैंकिंग 15वीं रही। यहां बताना जरूरी है कि Aaron Maré ने डकार रैली 2022 शुरू होने से पहले आखिरी मौके पर हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम को जॉइन किया था और वह इंजर्ड राइडर Franco Caimi की जगह पर आए थे। बेहद कम समय में वह टीम में घुल-मिल गए और नई बाइक पर भी उनकी बहुत जल्दी पकड़ बन गई और उन्होंने साबित किया कि वह काफी अच्थे राइडर है। Aaron Maré ने डकार 2022 में अपने निरंतर परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा और यंग राइडर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि डकार रैली में दुनियाभर के टॉप मैन्यूफैक्चरर ने हिस्सा लिया था और सबकी निगाहें प्राइज मनी पर थी। यह दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिशन में से एक है, जहां 12 बेहद मुश्किल स्टेज में राइडर्स को 8000 किलोमीटर से ज्यादा बाइक राइड करनी होती है। इस कॉम्पिटिशन में Hero Rally 450 बेहद सफल रही और बिना किसी तकनीकी फेल्योर के इस मशीन ने साबित किया कि वह मुश्किल रैली के लिए परफेक्ट है। डकार रैली 2022 में हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के सिर्फ एक ओरिजिनल राइडर Joaquim Rodrigues थे, लेकिन कैंप में CS Santosh की उपस्थिति से टीम का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ा और इससे राइडर्स को रैली में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी मिली। डकार रैली 2022 के 8 स्टेज में हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के राइडर्स टॉप 10 में रहे, जिनमें एक स्टेज विनर और एक थर्ड पोजिशन भी है। इसकी बदौतल हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली ने दो हफ्ते पहले शुरू हुई डकार रैली में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद दोगुने उत्साह के साथ जेद्दा से उड़ान भरी है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली अब मार्च में FIM World Rally Raid Championship के अंतर्गत Abu Dhabi Desert Challenge की तैयारियों में जुट जाएगी, जो कि साल की अगली रेस है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के मैनेजर Wolfgang “Waffi” Fischerक्या जबरदस्त डकार रैली रही और दो हफ्तों के संघर्ष का काफी शानदार अंजाम भी! हम अपने राइडर्स, बाउक और टीम के परफॉर्मेंस से काफी संतुष्ट हैं.... बहुत अच्छा काम। डकार 2022 में सबसे खास रही JRod और Hero MotoSports की मेडेन स्टेज जीत के साथ ही सबसे मुश्किल और प्रतियोगी स्टेज 11 में थर्ड प्लेस। अंतिम समय में हमसे जुड़े आरोन ने शानदार काम किया और वह आसानी से टीम के साथ घुल-मिल गए। Aaron काफी जल्दी सीखते हैं और अच्छे टीम प्लेयर हैं। डकार रैली सबसे मुश्किल प्रतियोगिता रही, जिसमें 7 टॉप मैन्यूफैक्चरर ने टॉप प्राइज हासिल करने के लिए जी-जान लगाद दिया और 4000 किलोमीटर रेस कंप्लीट करने के बाद टॉप 15 राइडर्स के बीच महज डेढ़ घंटे का अंतर था। शुरुआती फेज में ही JRod ने 50 मिनट गंवा दिया और यह टीम की बदकिस्मत रही, नहीं तो ओवरऑल टैली में हम टॉप टीमों में रहते। हालांकि, बिना किसी तकनीकी समस्या के हमारे राइडर 8 बार टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। हम अब मार्च में अबु धाबी में होने वाले W2RC की तैयारी में लगेंगे और उम्मीद है कि Basti और Franco जैसे धांसू राइडर्स की जल्द ही टीम में वापसी होगी। हीरो फैमिली और हमारे पार्टनर्स का बेहद शुक्रिया, जिन्होंने हमारी सफलता में अपना अहम योगदान किया। Joaquim Rodrigues:मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैंने डकार रैली 2022 का सभी स्टेज पार कर लिया है और मैं अपने परफॉर्मेंस से काफी खुश हूं। डकार 2022 मेरे और मेरी लिए काफी स्पेशल रहा, जहां Hero Rally 450 ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। हम एक साथ अब टीम के लिए बेहतर करने की कोशिश में है। स्टेज जीतना मेरे लिए बेहद खास रहा और मैं बता नहीं सकता कि मैं इससे कितना खुश हूं। हमने एक और डकार अच्छे से फिनिश कर दिया है। Aaron Maré:मैं सातवें आसमान पर हूं यह किसी खूबसूरत सपने के सच होने जैसा है। डकार रैली 2022 के आखिरी स्टेज का 163 किलोमीटर मेरी जिंदगी के लिए सबसे लंबा सफर रहा और इसी के साथ डकार का सफलतापूर्वक समापन हुआ। 12वां स्टेज काफी आसान रहा, जहां मैंने बिना कोई गलती किए स्मूज राइडिंग की। मेरे लिए यह बेहद खास अनुभव है और मैं इसके लिए हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम का शुक्रगुजार हूं।
स्टेज 12 रैंकिंग्स RallyGP class
1. Pablo Quintanilla मॉन्स्टर एनर्जी होंडा 01 घंटे 40 मिनट 00 सेकेंड
2. Toby Price रेड बुल केटीएम फैक्ट्री टीम +18 सेकेंड
3. Jose Ignacio Cornejo मॉन्स्टर एनर्जी होंडा +29 सेकेंड
4. Joan Barreda Bort मॉन्स्टर एनर्जी होंडा +01 मिनट 13 सेकेंड
14. Joaquim Rodrigues हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली +07 मिनट 44 सेकेंड
22 Aaron Maré हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली +13 मिनट 34 सेकेंड
डकार रैली 2022 में ओवरऑल स्टैंडिंग्स RallyGP class
1. Sam Sunderland गैसगैस फैक्ट्री रेसिंग 38 घंटे 47 मिनट 30 सेकेंड
2. Pablo Quintanilla मॉन्स्टर एनर्जी होंडा +03 मिनट 27 सेकेंड
3. Matthias Walkner रेड बुल केटीएम फैक्ट्री टीम +06 मिनट 47 सेकेंड
4. Adrien van Beveren मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा +18 मिनट 41 सेकेंड
13. Joaquim Rodrigues हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली +01 घंटे 15 मिनट 44 सेकेंड
15. Aaron Maré हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली +01 घंटे 49 मिनट 00 सेकेंड
डकार रैली 2022 में ओवरऑल स्टैंडिंग्स All classes
1. Sam Sunderland गैसगैस फैक्ट्री रेसिंग 38 घंटे 47 मिनट 30 सेकेंड
2. Pablo Quintanilla मॉन्स्टर एनर्जी होंडा +03 मिनट 27 सेकेंड
3. Matthias Walkner रेड बुल केटीएम फैक्ट्री टीम +06 मिनट 47 सेकेंड
4. Adrien van Beveren मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा +18 मिनट 41 सेकेंड
14. Joaquim Rodrigues हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली +01 घंटे 15 मिनट 44 सेकेंड
16. Aaron Maré हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली +01 घंटे 49 मिनट 00 सेकेंड

No comments:

Post a Comment