नई दिल्ली।Cars With Air Purifier Feature In India: भारत में कार कंपनियां अब अपनी कारों में लेटेस्ट और जरूरी फीचर्स का खास खयाल रख रही हैं और ऐसा ही एक बेहद जरूरी फीचर है एयर प्यूरिफायर। जी हां, महानगरों में प्रदूषण की भारी समस्या के बीच कई कंपनियां अब अपनी पॉपुलर कारों को इन-बिल्ट एयर प्यूरिफायर के साथ पेश कर रही हैं। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि भारत में 10 लाख रुपये से कम और ज्यादा प्राइस रेंज में अच्छी-अच्छी एसयूवी मिल रही हैं, जिनमें कुछ में फैक्ट्री फिटेड तो कुछ में ऐक्सेसरी पैक के तहत एयर प्यूरिफायर लगे हैं। तो चलिए, आज हम आपको भारत की 6 पॉपुलर कारों के बारे में बता रहे हैं, जो बजट रेंज के हैं और प्यूरिफायर से लैस हैं। ये भी पढ़ें- निसान और रेनॉल्ट की सस्ती एसयूवी में ऐक्सेसरी पैकआप अगर कम दाम की कार में एयर प्यूरिफायर चाहते हैं तो आपके लिए निसान मैग्नाइट एसयूवी जबरदस्त ऑप्शन है। निसान मैग्नाइट के XV वेरिएंट्स से ऊपर के सभी वेरिएंट्स में आपको एयर प्यूरिफायर मिल जाएंगे, लेकिन यह ऑप्शन टेक पैक के रूप में है, जिसमें आपको गाड़ी की कीमत के साथ करीब 40 हजार रुपये और में कई और भी खास फीचर्स मिल जाएंगे। आपके लिए रेनॉल्ट काइगर भी अच्छा ऑप्शन है, जिसमें ‘Smart Plus’ ऐक्सेसरी पैक के तहत RXZ वेरिएंट में फिलिप्स का एयर प्यूरिफायर दिखा जाता है। काइगर के लिए ऐक्सेसरी पैक की कीमत 38 हजार रुपये से ज्यादा है और इसमें कई और भी फीचर्स मिलते हैं। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै और किआ की एसयूवीभारत में ह्यूंदै आई20 के स्पोर्ट्ज सीवीटी वेरिएंट के साथ ही और भी टॉप वेरिएंट्स में ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरिफायर मिल जाएंगे और इन वेरिएंट्स की कीमत 9 लाख रुपये के आसपास शुरू होती है। आपको किआ सॉनेट HTX Plus वेरिएंट के साथ ही ऊपर वाले वेरिएंट्स में एयर प्यूरिफायर मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 11.89 लाख रुपये से शुरू होती है। आपको किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स भी एयर प्यूरिफायर के साथ मिल जाएंगे और इनकी कीमतें 12 लाख रुपये से ज्यादा होगी। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment