Saturday, January 15, 2022

फॉर्च्यूनर के टक्कर की नई SUV लॉन्च करेगी Jeep, इस साल ला सकती है 3 नई एसयूवी, देखें लुक-फीचर्स January 15, 2022 at 01:40AM

नई दिल्ली।Upcoming Jeep SUV Launch In India In 2022: भारत में जीप कंपस (Jeep Compass) और जीप रेंगलर (Jeep Wrangler) जैसी धांसू एसयूवी बेचने वाली पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी जीप इस साल इंडियन मार्केट में कई नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीप की अपकमिंग एसयूवी में जीप कंपस ट्रेलहॉक (Jeep Compass Trailhawk) के साथ ही जीप मेरीडियन (Jeep Meridian) और जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) प्रमुख है। खबर तो ये भी है कि जीप इस साल भारत में एक सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, आने वाले समय में जीप की तरफ से आधिकारिक घोषणा के बाद ही ये खबरें पुख्ता हो पाएंगी। ये भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर के टक्कर की एसयूवीफिलहाल आपको जीप की अपकमिंग एसयूवी के बारे में बताएं तो सबसे ज्यादा इंतजार जीप मेरीडियन एसयूवी का है। टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबले को आ रही जीप मेरीडियन की लंबाई 4.7 मीटर के आसपास होगी। वहीं इसका व्हील बेस 2794 एमएम होगी। इस एसयूवी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इसे 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। जीप मेरीडियन को इस साल जून तक लॉन्च किया जा सकता है और इस एसयूवी की संभावित कीमत 35 लाख रुपये के आसपास रह सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही है जीप ग्रैंड चेरोकीइस साल जीप भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी Jeep Grand Cherokee लॉन्च कर सकती है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में ग्रैंड चेरोकी का छोटा वर्जन लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 5 सीटों वाली होगी। इस एसयूवी को डीजल और पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगी। यह एसयूवी शानदार लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस होगी और इसकी संभावित कीमत 65 से 75 लाख रुपये के करीब हो सकती है। इस साल भारत में जीप कंपस का नया वर्जन जीप ट्रेलहॉक लॉन्च हो सकता है, जो कि लिमिटेड एडिशन एसयूवी होगी। कंपस ट्रेलहॉक लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment