Sunday, January 30, 2022

वेंटिलेटेड सीट्स लग्जरी फीचर वाली ये 10 कारें दिलाएंगी कंफर्ट का मजा, Kia Sonet सबसे सस्ती January 30, 2022 at 12:46AM

नई दिल्ली।Cars With Ventilated Seats In India: भारत में लोग हैचबैक, सेडान या एसयूवी सेगमेंट की कारें खरीदते समय लोग अब इस बात का जरूर ध्यान रखने लगे हैं कि इनमें कौन-कौन से खास फीचर्स हैं। पहले लोग माइलेज के बारे में ज्यादा सोचते हैं, लेकिन अब उन्हें फीचर्स चाहिए, वो भी लेटेस्ट। खास फीचर्स की बात करें तो इनमें ज्यादातर सेफ्टी और कंफर्ट से जुड़ी होती है। कारों में कंफर्ट से जुड़ा ऐसा ही एक फीचर है वेंटिलेटेड सीट्स। जी हां, वेंटिलेटेड सीट्स फिलहाल खास सेडान और एसयूवी में ही है, जिनमें कुछ सस्ती हैं, तो कुछ महंगी। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार लोगों को वेंटिलेटेड सीट्स का क्या फायदा है और किन-किन कार या एसयूवी को इस खास खूबी के साथ पेश किया गया है? ये भी पढ़ें- वेंटिलेटेड सीट्स का क्या फायदाजैसा कि टर्म से ही पता चलता है कि वेंटिलेटेड सीट, यानी एक ऐसा लग्जरी फीचर, जिसमें सीट के अंदर छोटे-छोटे प्लास्टिक ट्यूब्स लगे होंते हैं, जिनमें पंखे के जरिये हवा निकलती रहती है। यानी जो लोग वेंटिलेटेड सीट पर बैठे होते हैं, उन्हें सीट के नीच और पीछे से हवा लगती रहती है, जिससे फायदा ये होता है कि उन्हें पसीना नहीं आता है। अमूमन होता यह है कि केबिन में एसी की वजह से आपके शरीर के बाहरी हिस्से को तो हवा लगती है, लेकिन पीठ और कमर के नीचे वाले हिस्से में पीछे की तरफ लगता है कि जैसे सीट से सटकर पसीना निकल रहा है। अब कंपनियों ने अपनी कार और एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स देना शुरू किया है, जिनमें कुछ तो फ्रंट सीट्स में होते हैं और कुछ सभी सीट्स में होते हैं। ये भी पढ़ें- जरा इन टॉप 10 कारों को देख लेंइसी हफ्ते टाटा मोटर्स ने अपनी लग्जरी एसयूवी टाटा सफारी को वेंटिलेटेड सीट्स के साथ पेश किया है। अब बात करें पॉपुलर कार और एसयूवी की तो भारत में वेंटिलेटेड सीट्स वाली सबसे सस्ती एसयूवी किआ सॉनेट है। इसके बाद ह्यूंदै मोटर्स की सेडान ह्यूंदै क्रेटा और मिडसाइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा के साथ ही ह्यूंदै अल्कजार एसयूवी में भी वेंटिलेटेड सीट्स फीचर है। एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी एमजी हेक्टर के साथ ही हेक्टर प्लस को भी वेंटिलेटेड सीट्स फीचर के साथ पेश किया है। किआ सेल्टॉस एसयूवी में भी यह फीचर है। इसके बाद स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, जीप कंपस जैसी एसयूवी में भी वेंटिलेटेड सीट्स देखने को मिलते हैं। यू कहें कि 20 लाख रुपये से कम में आपको यह फीचर वाली कई कारें और एसयूवी मिल जाएंगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment