नई दिल्ली टाटा मोटर्स () की पॉप्युलर एसयूवी टाटा नेक्सॉन () का भारत में काफी बड़ा कस्टमर बेस है जो हर महीने बढ़ रही रहा है। मार्केट शेयर और मंथली सेल के मामले में यह कार काफी सफल है। यही कारण है कि अलग अलग ब्रैंड्स इसे टक्कर देने के लिए नए मॉडल्स लगातार मार्केट में उतार रहे हैं। अब रेनॉ-निसान-मित्सुबिशी अपने अलायंस के तहत टाटा नेक्सन की टक्कर में नई कार लाने की तैयारी कर रहे हैं। CMF-BEV प्लेटफॉर्म पर आधारित कारें नेक्सॉन जैसी कॉम्पैक्ट कारें होंगी। इस प्लेटफॉर्म को वैसे तो यूरोप के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन भारत में भी इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां यहां भी अपना फुटहोल्ड स्ट्रॉन्ग करना चाहती हैं। Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है। इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्काट्ररि 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
No comments:
Post a Comment