Sunday, January 30, 2022

इस देसी एसयूवी ने बनाया रेकॉर्ड, सबसे तेज एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार, देखें ऑन-रोड प्राइस January 30, 2022 at 08:38PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 SUV Bookings And Delivery: देसी ऑटोमोबाइकल कंपनियों की एसयूवी की बंपर डिमांड है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा की एसयूवी ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा सा कर लिया है। जी हां, और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी, जिसने एसयूवी सेगमेंट में सबसे जल्दी एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। शानदार फीचर्स और पावरफुल लुक वाली इस मिडसाइज एसयूवी को 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 12.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। चलिए, बताते हैं कि देसी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेकर लेटेस्ट खबर क्या है? ये भी पढ़ें- इस एसयूवी को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्सभारत में Mahindra XUV700 फिलहाल मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी है, जिसके लिए टियर 2 शहरों में वेटिंग पीरियड डेढ़ साल से ज्यादा समय तक का हो गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की भारत में बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू हुई थी और पहले दो दिन में महज 2 घंटे में 50,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो गई थी। इसके बाद 2 हफ्ते में कुल 65,000 यूनिट बुक हो गई थी और उसके बाद अब तक करीब 4 महीने में इसकी एक लाख यूनिट बुक हो गई है। महिंद्रा की इस एसयूवी को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और कंपनी ने इस एसयूवी की डिलिवरी शुरू होने से बाद पहले 90 दिनों में 14 हजार ग्राहकों को सौंप दी। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स वाली एसयूवीभारत में किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा, एमजी हेक्टर, स्कोडा कुशाक और टाटा हैरियर समेत अन्य एसयूवी को कड़ी टक्कर दे रही Mahindra XUV700 को भारत में 23 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 12.95 लाख रुपये से लेकर 23.79 लाख रुपये हैं। इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ही ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी300 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत और कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment