Sunday, January 30, 2022

अगले महीने आ रही है MG ZS EV Facelift एसयूवी, 480 Km तक रेंज और Astor जैसे फीचर्स January 30, 2022 at 07:21PM

नई दिल्ली।Best Electric Car : एमजी मोटर इंडिया इस साल अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी को अपडेट कर रही है और अगले महीने मार्केट में इसे एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट के रूप में पेश करने की तैयारी में है। भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी के बाद लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने फेसलिफ्ट अवतार में जहां एक तरह बेहतर बैटरी रेंज के साथ आने वाली है, वहीं इसमें कंपनी की हालिया लॉन्च मिडसाइज एसयूवी एमजी ऐस्टर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तो चलिए, जानते हैं कि एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा? ये भी पढ़ें- एमजी ऐस्टर जैसे फीचर्सहाल के दिनों में कई मौकों पर 2022 MG ZS EV Facelift की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है। स्पाई इमेज में पता चलता है कि जहां एक्सटीरियर काफी हद तक मौजूदा एमजी जेडएस ईवी जैसा है, वहीं इंटीरियर में यह काफी हद तक नई एसयूवी एमजी ऐस्टर जैसी है। इसके संभावित फीचर्स की बात करें तो एमजी जेडएस फेसलिफ्ट में कार्बन फाइबर फिनिश वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, राउंड शेप एसी वेंट्स, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, पैनारोमिक सनरूफ, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, ऑटोमैटिक एसी और रेन सेंसिग वाइपर्स समेत अन्य खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथएमजी मोटर्स अपनी अपकमिंग 2022 MG ZS EV Facelift एसयूवी को अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश करने वाली है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलाइजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के सात ही स्पीड वॉर्निंग जैसे फीचर्स भी है। एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट को कंपनी ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- जबरदस्त बैटरी रेंजनई MG ZS EV की पावर और बैटरी रेंज की बात करें तो इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी में 51kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी बैटरी रेंज 480km तक की हो सकती है। फिलहाल इसका जो मॉडल भारत में बिकता है, उसमें 44.5kWh की बैटरी लगी है और इसकी रेंज 419km तक की है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड भी बेहतर किए जाने की संभावना है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 25 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment