नई दिल्ली। इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने कांगड़ा में प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल का उद्घाटन किया। कांगड़ा में बिगविंग के उद्घाटन पर बोलते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, निदेशक - सेल्स और मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "हमारा ध्यान (होंडा का एक्सक्लूसिव प्रीमियम मोटरसाइकिल नेटवर्क) के विस्तार पर है, ताकि ग्राहकों के करीब वास्तव में एक अलग इमर्सिव अनुभव प्रदान किया जा सके। आज हमें कांगड़ा में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से, हमारा लक्ष्य होंडा की मजेदार मोटरसाइकिलों को कांगड़ा में ग्राहकों के करीब ले जाना है और प्रीमियम मोटरसाइकिलों की हमारी मध्यम आकार की रेंज का अनुभव करना है।
No comments:
Post a Comment