Sunday, November 14, 2021

पैसे बचाएं! 50 हजार से भी कम में अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो देखें टॉप 10 लिस्ट November 14, 2021 at 08:34PM

नई दिल्ली।Best Electric Scooters ‌Bike Under 50000 Rupees: भारत में कम दाम में ज्यादा दूरी तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best Battery Range Electric Scooter) की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगों की इन जरूरतों का ध्यान रखते हुए कोमाकी (Komaki), एम्पियर (Ampere), हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric), रफ्तार (Raftaar), ओकिनावा (Okinawa) समेत अन्य कंपनियों ने 50 हजार रुपये से भी कम में धांसू बैटरी रेंज के साथ ही शानदार लुक और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, जिनकी अच्छी बिक्री भी हो रही है। ये भी पढ़ें- आप भी अगर 50 हजार रुपये से कम में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters Under 50K) खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Top 10 Electric Scooters In India) की कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज की भी जानदारी दे रहे हैं, जिन्हें खरीदकर यकीनन आपके पैसे बचेंगे। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर तो मार्केट में छाए हुए हैं...भारत में 50 हजार रुपये से कम में आपके पास Hero Electric Flash खरीदने का ऑप्शन है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 46,640 रुपये से लेकर 56,940 रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 85 km प्रति चार्ज की है। इसके बाद Hero Electric Dash भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये से शुरू होती है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 60 km प्रति चार्ज की है। ये भी पढ़ें- कोमाकी के इन स्कूटर की बंपर सेल50 हजार रुपये से कम में आपके पास कोमाकी कंपनी के Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प है, जिसकी कीमत 42,500 रुपये है। इसे सिंगल चार्ज पर 85 km तक चला सकते हैं। इसके बाद Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये है और इसे सिंगल चार्ज में 85 km तक चलाने का दावा किया गया है। Komaki X2 Vouge भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 47,000 रुपये है और इसे सिंगल चार्ज में 85 km तक चलने का दावा किया गया है। ये भी पढ़ें- एंपियर कंपनी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटरभारत में 50 हजार रुपये से में कम में सबसे अच्छी बैटरी रेंज का दावा करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ampere Magnus है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। इसकी बैटरी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसके बाद Ampere Reo अच्छे विकल्प के रूप में है, जिसकी कीमत 43,490 रुपये से शुरू होती है और इसकी बैटरी रेंज 60 km तक की है। Ampere V48 की कीमत 37,390 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 45 km तक की है। ये भी पढ़ें- रफ्तार इलेक्ट्रिका स्कूटर की अच्छी बिक्रीआप अगर कम दाम में अच्छे लुक और बेहतर बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपके पास Okinawa Ridge अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 47,980 रुपये से शुरू होती है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी रेंज 84 km तक की है। इसके बाद Avon E Scoot की कीमत 45,000 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 65 km प्रति चार्ज तक की है। Raftaar Electrica भी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 48,540 रुपये है और दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज 100 km तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment