Sunday, November 14, 2021

किआ मोटर्स की नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 आई सामने, देखें लुक-फीचर्स और बैटरी रेंज November 14, 2021 at 03:07AM

नई दिल्ली।Kia Motors Unveiled Flagship Electric Car : दुनियाभर में ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) पर जोर देने लगी है और इस कोशिश में आए दिन देसी-विदेशी कंपनियों की एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) लॉन्च हो रही हैं। अब किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भी एक धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 से पर्दा उठाया है, जो 7 सीटर हो सकती है और यह बेहतरीन लुक-फीचर्स के साथ ही शानदार बैटरी रेंज वाली होगी। फिलहाल किआ ईवी9 के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठा है और आने वाले दिनों में इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल की भी झलक दिख जाएगी। ये भी पढ़ें- किआ की तीसरी इलेक्ट्रिक कारकिआ मोटर्स फिलहाल इंटरनैशनल मार्केट में Kia E-Niro और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं। हालांकि, भारत में ये दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें नहीं है। माना जा रहा है कि किआ जल्द ही भारत में भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर देगी। ह्यूंदै मोटर्स की मालिकाना हक वाली कंपनी किआ की ईवी6 ह्यूंदै की आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार जैसी ही है। भारत में ह्यूंदै और किआ आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक कारें पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- होगी बैटरी रेंज काफी शानदार!फिलहाल किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 की डिटेल्स देखें तो यह Kia EV6 से साइज में बड़ी होगी और इसे 3 रो फॉर्मेट में देखे जाने की संभावना है। इसे E-GMP प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका जीटी वर्जन 569 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। किआ ईवी9 में करीब 90kWh की बैटरी हो सकती है, जिसके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर सकती है। साथ ही इसकी स्पीड भी काफी जबरदस्त हो सकती है। आने वाले समय में किआ की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में और भी डिटेल्स सामने आ सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment