Sunday, November 14, 2021

महंगे होते पेट्रोल के बीच मारुति लॉन्च करेगी ताबड़तोड़ CNG कारें, यहां जानें डीटेल November 14, 2021 at 07:59PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया () देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे बड़ा कस्टमर बेस है। हैचबैक सेगमेंट में इस कंपनी का लगभग 55 फीसदी मार्केट पर कब्जा है वहीं ओवरऑल पेसेंजर वीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी का कब्जा लगभग आधे मार्केट पर है। अब कंपनी फ्यूल की बढ़ती कीमत के बीच कंपनी CNG सेगमेंट में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। CNG कारें लाने की तैयारी बीते कुछ समय में देश में फ्यूल की कीमतें लगातार बढ़ी हैं लिहाजा डीजल कारों की बिक्री में गिरावट आई है। कस्टमर्स का रुझान भी CNG कारों और इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ रहा है। कंपनी इसी मार्केट सेंटिमेंट का फायदा उठाना चाहती है। इसीलिए कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स के CNG ट्रिम्स मार्केट में लाएगी। मारुति बीते फिस्कल इयर में 1.62 लाख CNG वीकल्ज सेल कर चुकी है। 3 लाख CNG कार सेल करने का टारगेट इस फिस्कल इयर में कंपनी 3 लाख CNG यूनिट्स बेचने की तैयारी कर रही है। यानी कंपनी इस साल बीते फिस्कल इयर से दोगुनी यूनिट्स सेल करने की प्लानिंग कर रही है। 15 प्रॉडक्ट्स में से अभी कंपनी सिर्फ 7 मॉडल्स के लिए CNG का विकल्प देती है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो के अन्य प्रॉडक्ट्स के लिए भी CNG मॉडल्स लाएगी। कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी हैचबैक सिलैरियो लॉन्च की है। इसके अलावा कई अन्य मॉडल भी वेटिंग में है। अपने कई प्रॉडक्ट्स का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाएगी और उन्हें अपडेट करेगी। बढ़ते फ्यूल प्राइज के बीच कंपनी का ज्यादा CNG मॉडल्स लाने का फैसला टर्निंग पॉइंट्स साबित हो सकता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से CNG कारें ग्राहकों के लिए काफी इकनॉमिकल ऑप्शन साबित हो सकती है। बहरहाल कंपनी के इस फैसले के बाद यह साल कस्टमर्स के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है।

No comments:

Post a Comment