
नई दिल्ली हल्के इलेक्ट्रिक टू वीलर और थ्री वीलर चलाने वालो के लिए अच्छी खबर है। अब दिल्ली सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने के लिए सिंगल विंडो प्लान अप्रूव कर दिया है। अब आप अगर मॉल, अपार्टमेंट, अस्पताल और इस तरह की जगहों इलेक्ट्रिक वीकल चार्जर इंस्टॉल कराना चाहते हैं तो महज 7 दिन के अंदर ही सरकार चार्जिंग स्टेशन सेटअप कर देगी। सरकार चार्जर इंस्टॉल कराने पर सब्सिडी भी ऑफर कर रही है। 6000 रुपये की सब्सिडी अगर आप इलेक्ट्रिक चार्जर इंस्टॉल कराना चाहते हैं तो अब सरकार आपको 6000 रुपये तक की सब्सिडी ऑफर कर रही है। अब चार्जिंग स्टेशन के लिए आपको सिर्फ 2500 रुपये देने होंगे। यानी बेहद कम कीमत में आप चार्जिंग स्टेशन सेटअप करके कमाई शुरू कर सकते हैं। 7 दिन के अंदर इंस्टॉल हो जाएगा चार्जर दिल्ली सरकार आवेदन के सिर्फ 7 दिनों के अंदर चार्जर इंस्टॉल कर देगी। सरकार ने डिस्कॉम कंपनियों के साथ मिलकर यह पूरी योजना तैयार की है। निजी चार्जिंग स्टेशनों को इंस्टॉल करवाने के लिए आपको संबंधित डिस्कॉम पोर्टल पर जाकर या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करना होगा और आवेदन के बाद आपका चार्जिंग स्टेशन 7 दिनों में तैयार हो जाएगा। 30,000 आवेदकों को मिलेगी सब्सिडी दिल्ली सरकार 6000 रुपये तक की सब्सिडी चार्जिंग स्टेशन लगवाने वाले आवेदकों को देगी। इसके बाद आवेदन करने वाले आवेदक इस सब्सिडी के हकदार नहीं होंगे। दिल्ली में लगातार प्रदूषण की स्थिति खराब होती जा रही है। इसलिए इस दिशा में यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन तैयार करना बेहद जरूरी है। भारत में बीते कुछ समय में ग्रीन मोबिलिटी की ओर लोगों का रुझान काफी बढ़ा है।
No comments:
Post a Comment