Sunday, November 14, 2021

आ रही नई ऑल्टो, पहली झलक में नजर आया पहले से ज्यादा धांसू लुक November 14, 2021 at 04:50PM

नई दिल्ली सुजुकी (Suzuki) न्यू जेनेरेशन ऑल्टो (New Gen Alto) पर काम कर रही है यह बात कोई सीक्रेट नहीं है और काफी टाइम से इस बारे में रूमर्स और खबरों का दौर जारी है। यह एक एंट्री लेवल हैचबैक है जो भारत में जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय है। अब खबर है कि कंपनी सुजुकी ऑल्टो () जापान में अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस कार की कुछ डीटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। जनवरी 2022 में उठ सकता है पर्दा इस से जनवरी 2022 में पर्दा उठ सकता है। हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल टाइमलाइन या तारीख नहीं बताई गई है। यह इस कार का 9th जेनेरेशन मॉडल होगा। इस कार में लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाएगा। जिसका इस्तेमाल भारत में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो () और वैगन आर (Wagon R) में किया जाता है। पहले से बेहतर लुक लीक पिक्चर से पता चलता है कि नई ऑल्टो पहले से बेहतर लुक के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है। कार का बॉक्सी शेप टॉल स्टांस पहले की तरह ही देखने को मिलने वाला है। इस हैचबैक को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। कार 7 स्पोक वील्ज से लैस है। ऑल न्यू इंटीरियर नई ऑल्टो की एक खास बात यह भी है कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ उतारने वाली है। कार के सेंट्रल कंसोल में छोटा इफोटेंटमेंट सिस्टम, वर्टिकली स्टैक्ड एयर कॉन वेंट्स, नए एसी बटन जैसी कई चीजें नई होने वाली हैं। नई ऑल्टो () मल्टिफंक्शन स्टियरिंग वील के साथ आने वाली है। ऑल्टो हैचबैक इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है। कंपनी फिलहाल लीक हुए इस मॉडल को जापान में जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है।

No comments:

Post a Comment