नई दिल्ली Ola Electric ने बीते 15 अगस्त को Ola S1 और लॉन्च किया था। इनकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये थी। इस कीमत में FAME II सब्सिडी भी शामिल है पर स्टेट सब्सिडी शामिल नहीं हैं। अगर आप ज्यादा कीमत के चलते पिछली बार ओला स्कूटर ले नहीं सके तो इस अब कंपनी आपको एक बार फिर मौका दे रही है। आ रहा सस्ता ओला स्कूटर कंपनी दो स्कूटर लॉन्च करने के बाद अब ज्यादा अफोर्डेबल स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी सस्ती बाइक भी लाएगी। इन सस्ते मॉडल्स के जरिए कंपनी मास मार्केट तक अपनी रीच बढ़ाना चाहती है। कब लॉन्च होगा नया स्कूटर और बाइक कंपनी साल 2022 के अंत तक अपना अफोर्डबल स्कूटर लॉन्च कर सकती है। वहीं कंपनी की बाइक की टक्कर भारतीय बाजार में से होगी। इन दोनों मॉडल्स के फीचर के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। Ola S1 : पावर परफॉर्मेंस Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8। 5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2। 98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3। 97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
No comments:
Post a Comment