Wednesday, November 10, 2021

नई मारुति सिलैरियो को माइलेज के मामले टक्कर देती हैं ये पांच कारें, कीमत ₹5 लाख से कम November 09, 2021 at 11:30PM

नई दिल्ली भारत एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है और यहां बजट कारों की डिमांड भी काफी ज्यादा है। कार की कीमत के साथ यहां ग्राहक कार के माइलेज पर भी खास ध्यान देते हैं। इन दिनों फ्यूल प्राइस भी काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में कार का माइलेज भी बहुत इंपॉर्टेंट हो जाता है। आज मारुति ने अपनी ऑल न्यू सिलैरियो (All New Celerio) लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर बाजार में उतारा है। आइए नजर डालते हैं उन कारों पर जो सिलैरियो को माइलेज और कीमत के मामले में टक्कर दे सकती हैं। - 25.0 kmpl इस कार की शुरुआती कीमत 3.18 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल 5.39 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कार ARAI सर्टिफाइड 25 kmpl माइलेज के साथ आती है। इसकी टक्कर सीधे नई सिलैरियो से होने वाली है। - 22.0 kmpl निसान ग्रुप ने डैटसन रेडिगो फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। 800cc इंजन वाली इस कार का माइलेज 22 kmpl है। कार की शुरुआती कीमत 3.82 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये के बीच है। - 22.05 kmpl इस कार की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से 4.61 लाख रुपये के बीच है। यह कार ARAI सर्टिफाइड 22.05 kmpl माइलेज देता है। कीमत को देखते हुए यह कार सिलैरियो को माइलेज के मामले में भी टक्कर दे सकती है। Maruti Suzuki WagonR - 21.79 kmpl यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये है। यह कार साल 1999 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Maruti Suzuki S-Presso - 21.7 kmpl इस कार की शुरुआती कीमत 3.77 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 5.25 लाख रुपये है। यह कार 21.7kmpl का शानदार माइलेज देती है। इस कार की भारतीय बाजार में टक्कर क्विड से हैं।

No comments:

Post a Comment