नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कुछ वक्त पहले अपनी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 () लॉन्च की थी। लॉन्च से पहले और बाद में इस कार के लिए काफी बज क्रिएट हो चुका है और यह कार लगातार चर्चा का विषय रही है। अब महिंद्रा की यह धांसू एसयूवी एक बार फिर चर्चा में है। इस कार को ने क्रैश टेस्ट किया। महिंद्रा की इस कार ने एक बार फिर कंपनी की लेगसी को आगे बढ़ाते हुए इस टेस्ट में शानदार स्कोर्स हासिल किए। क्रैश टेस्ट में 5 स्टार इस कार ने अब तक का हाइएस्ट कंबाइंड सेफ्टी स्कोर (अडल्ट+चाइल्ड) हासिल किया। कार को 66.00 में से 57.69 पॉइंट हासिल हुए. इस स्कोर के साथ यह इंडिया की सबसे सेफ कार बन गई है। महिंद्रा की की कारें पहले भी इस टेस्ट में शानदार स्कोर्स हासिल कर चुकी हैं। 5 स्टार रेटिंग वाली पहली फुल साइज एसयूवी सेफ्टी टेस्ट में जबरदस्त स्कोर हासिल करके यह कार इंडिया की पहली ऐसी 7 सीटर फुल साइज एसयूवी बन गई है जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है। यह स्कोर इस कार की सेल में चार चांद जरूर लगा सकता है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) जैसी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस कार में कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है। ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकें। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।
No comments:
Post a Comment