Wednesday, November 10, 2021

पेट्रोल-डीजल की टेंशन खत्म! इन CNG कारों में मिलता है शानदार माइलेज, हर महीने होगी बंपर बचत November 10, 2021 at 02:45AM

नई दिल्ली। अगर आप पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों से परेशान हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं। आज हम आपको उन 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज () मिलता है। इन सीएनजी कारों की शुरुआती कीमतें 6 लाख रुपये (cng cars under 6 lakh rupees) से भी कम हैं। इन सीएनजी कारों में (मारुति सुजुकी वैगन आर), (हुंडई ग्रैंड आई10 निओस), Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो), (मारुति सुजुकी अर्टिगा) और Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी इको) शामिल हैं। तो डालते हैं इन सबसे सस्ती () सीएनजी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों पर एक नजर.... Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगन आर) यह कार मिडिल क्लास फैमिली के लिए परफेक्ट है। जब प्रैक्टिली कार लेने की बात आती है तो वैगन आर एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आता है। अगर आपके परिवार के बुजुर्ग सदस्य हैं, तो कार में बैठने और उतरने के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है। मारुति के सर्विस नेटवर्क और सर्विसिंग की लागत जारी रहती है। वैगन आर मंथली बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में जमी हुई है। सीएनजी-किट वाले विकल्प में 998cc पेट्रोल मोटर दी गई है जो मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ी होती है। यह ऑप्टिमल ड्राइविंग कंडीशन्स में सीएनजी पर यह 32.52 किमी/किलोग्राम माइलेज उपलब्ध कराती है। वर्तमान में, वैगन आर सीएनजी वर्जन केवल एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) ट्रिम के साथ उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपये है। Hyundai Grand i10 NIOS (हुंडई ग्रैंड आई10 निओस) अगर आप मारुति के मॉडल आपको बेहद ही सरल लगते हैं तो आप CNG-कंपेटिबल Hyundai Grand i10 Nios खरीदने पर विचार कर सकते हैं। निश्चित रूप से, स्पोर्टज़ 1.2-लीटर कप्पा वीटीवीटी विकल्प की कीमत थोड़ी ज्यादा है। लेकिन इसके फीचर्स की लिस्ट कीफा अच्छी है। इसमें एक रिवर्स कैमरा, एबीएस, ईबीडी, रियर ए / सी वेंट, फ्रंट और रियर पावर विंडो और इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल RVMs दिए गए हैं। इसके अलावा, नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन थोड़ी अधिक पावर (65 बीएचपी) देता है। माइलेज की बात करें तो यह पर्याप्त से अधिक, 18.9 किमी/किलोग्राम तक जा सकती है। कुल मिलाकर,ओवरऑल केबिन क्वालिटी और आरामदायक अनुभव की बात करें तो यह इसके मुख्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक है। इसकी एक्स-शोरू कीमत 7.53 लाख रुपये है। Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) इसमें भी 998cc वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो Wagon R में मिलता है। यह मात्र 58bhp की पावर उपलब्ध कराता है। हालांकि, एस-प्रेसो में कम कर्ब वेट और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसमें फीचर्स की कआफी कमी है लेकिन इसमें पार्किंग सेंसर और ब्लूटूथ सक्षम साउंड सिस्टम दिया गया है। अगर इसकी सुरक्षा रेटिंग (0 स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग) को अलग रख दिया जाएगा तो एस-प्रेसो उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो दोपहिया वाहन से चार पहिया वाहन पर स्विच कर रहे हैं। इसकी माइलेज को लेकर 32.2 किमी/किलोग्राम का दावा किया गया है। इसके कॉम्पैक्ट डायमेंशन्स के साथ ड्राइव करना बेहद आसान है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) मारुति ईको के अपवाद के साथ, यह एकमात्र फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी कार है जिसमें सात सीट दी गई हैं। सबसे पीछे वाली रो को मोड़ा भी जा सकती है जिससे वो स्टोरेज सेक्शन भी बन सकता है। इसके बाद यह फाइव सीटर हो जाती है। भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक यह कार है। अर्टिगा के केवल वीएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका 1.46-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, CNG-कन्वर्जन इसे अधिक दमदार बनाता है। डैशबोर्ड की क्वालिटी की बात करें तो यह अभी-भी स्टैलर से कम है। लेकिन अन्य सभी जगहों पर एर्टिगा सीएनजी एक बढ़िया विकल्प है। इसमें एआरएआई ने 26.2 किमी/किलोग्राम का दावा किया गया है। यहां बताई गई कारों में से केवल Ertiga को ही 3-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.66 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी इको) ईको नियमित रूप से उन कारों में शामिल है जो मंथली टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली लिस्ट में आती हैं। निश्चित रूप से, इसमें सुरक्षा फीचर्स का न होना सुरक्षा का विषय तो हमेशा से ही रहा है लेकिन निजी और कर्मशियल व्हकील दोनों के लिए यह एक लोकप्रिय विकल्प रहा है। इसका सीएनजी विकल्प केवल 5-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध है। इस लिस्ट में इसे जगह इसलिए मिली है क्योंकि यह काफी स्पेस के साथ आता है। इसका किफायती 1198cc पेट्रोल मोटर वेरिएंट द्वारा संचालित है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.6 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment