Wednesday, November 10, 2021

Omega Seiki Mobility और Log9 Materials की साझेदारी में लॉन्च हुई Rage+ Rapid EV November 10, 2021 at 04:27AM

नई दिल्ली। ओमेगा सेकी मोबिलिटी () ने एडवांस्ड बैटरी-टेक स्टार्टअप (लॉग 9 मैटेरियल्स) के साथ साझेदारी में भारत का सबसे तेज चार्जिंग इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर Rage+ Rapid (रेज+ रैपिड) ईवी पेश किया। कंपनी ने Rage+ RapidEV ईवी के लिए दो वेरिएंट्स में बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। Rage+ RapidEV ओपन कैरियर हाफ ट्रे (एक्स-शोरूम कीमत ₹3.59 लाख की छूट) और Rage+ RapidEV (रेज+ रैपिडईवी) 140 क्यूबिक फीट टॉप बॉडी कंटेनर (रियायती एक्स-शोरूम कीमत ₹3.99 लाख) के साथ 10,000 रुपये की प्री-बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा। यह कीमत केवल पहले 1,000 ग्राहकों के लिए ही मान्य है। OSM Rage+ RapidEV को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Omega Seiki Mobility (ओमेगा सेकी मोबिलिटी) और Log9 Materials (लॉग9 मटीरियल्स) की साझेदारी में बनाया गया है। Rage+ RapidEV पर कंपनी की तरफ से 1 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। यह ऑफर केवल पहली 1,000 इकाइयों तक ही सीमित होगा।

No comments:

Post a Comment