Tuesday, November 9, 2021

Skoda Slavia के इंटीरियर डिजाइन की दिखी पहली झलक, जानें क्या है खास November 08, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो () ने (स्कोडा स्लाविया) का इंटीरियर डिजाइन स्केच जारी किया है। प्रीमियम मिडसाइज सेडान का केबिन मौजूदा स्कोडा इंटीरियर का कॉन्सेप्ट पेश करता है। इनमें राउंड एयर वेंट्स, कॉन्ट्रास्ट कलर में हॉरिजॉन्टल डेकोरेटिव ट्रिम स्ट्रिप, और टॉप पर उभरा हुआ शब्द चिह्न शामिल हैं। मौजूदा स्कोडा मॉडल के इंटीरियर में सेंट्रल एलीमेंट के तौर परफ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है, जो कि नए Skoda Slavia के केबिन में क्लीयर स्टैंड आउट है। इसमें 25.4 सेंटीमीटर टचस्क्रीन डिस्प्ले के नीचे स्कोडा ग्रिल के सिल्हूट को रेफर करने वाली एक कैरेक्टर लाइन है। यह डिस्प्ले को ऑपरेट करते समय हैंड-रेस्ट का भी काम करता है। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने Skoda Slavia के दो आधिकारिक डिजाइन स्केच जारी किए थे, जो नवंबर 2021 में आधिकारिक प्रेजेंटेशन से पहले बहुप्रतीक्षित Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) की एक झलक पेश करते हैं। इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का दूसरा नया मॉडल 2021 की शुरुआत में पेश की गई कुशक एसयूवी को फॉलो करता है और यह एक प्रीमियम मिडसाइज सेडान है। कंपनी के MQB-A0-IN वर्जन पर बेस्ड SLAVIA का उत्पादन पुणे में स्थानीय रूप से किया जा रहा है और समूह के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स टूलकिट के MQB-A0-IN संस्करण पर आधारित है, जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए स्कोडा ऑटो द्वारा अनुकूलित किया गया है। कंपनी की तरफ से दो डिजाइन स्केच जारी किए गए हैं। इनमें Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) का फ्रंट और सिल्हूट शामिल है। मॉडल का नाम कंपनी के शुरुआती दिनों और 1896 से म्लाडा बोलेस्लाव में बेची गई पहली साइकिलों को संस्थापक पिता वेक्लेव लॉरिन और वैक्लेव क्लेमेंट द्वारा उद्घाटित करता है और चेक भाषा में महिमा का अर्थ है। तस्वीर में कार के निचले हिस्से को भी दिखाया गया है। इनमें हेक्सागोनल स्कोडा ग्रिल, शार्प हेडलाइट्स जिसमें L-आकार की डेटाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप दी गई। कूप-शैली के सिल्हूट और लंबे व्हीलबेस के साथ-साथ फ्रंट के विंग्स पर स्कोडा वर्डमार्क के साथ एक विशिष्ट बैज भी दिखाई दे रहा है। दूसरा स्केच नए स्कोडा स्लाविया के पिछले हिस्से पर केंद्रित है। सेडान की रूफलाइन धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकती है, जहां यह एलिगेंट ढंग से और आसानी से बूट लिड में मिल जाती है। मॉडल के विशिष्ट रूप में और अधिक स्पर्श जोड़ने के लिए ब्लॉक अक्षरों में स्कोडा वर्डमार्क और क्रोम स्ट्रिप के साथ एक रियर एप्रन है। इसके अलावा, दोनों तरफ रिफ्लेक्टर वाहन की चौड़ाई पर जोर देते हैं। सिग्नेचर सी-आकार की स्कोडा लाइट्स डिजाइन की विशेषता, टेललाइट्स को दो भागों में विभाजित किया गया है और बूट लिड में एक्सटेंड किया गया है।

No comments:

Post a Comment