Tuesday, November 9, 2021

लॉन्च से पहले सामने आया नई Hyundai Creta का लुक, कल उठेगा पर्दा November 09, 2021 at 08:23PM

नई दिल्ली 2022 अब लॉन्च होने को तैयार है। इस बेहद पॉप्युलर कार का कल यानी 11 नवंबर को ग्लोबल डेब्यू होने वाला है। इंडोनेशिया में में इस कार से पर्दा उठेगा। इस कार की ऑफिशियल अनवीलिंग से पहले इस कार की प्रमोशनल इमेज इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट एंड पर किए गए हैं। नई क्रेटा ब्रैंड की नई पैरामीट्रिक ग्रिल और न्यूली डिजाइन LED हेडलैम्प्स दिए जाएंगे जो न्यू जेनेरेशन टक्सन () में भी देखा गया है। इस कार का कार बायर्स को बेसब्री से इंतजार है। नई क्रेटा में क्या है खास ? क्रेटा में क्या नए फीचर्स जुड़ेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी कार के फीचर्स मार्केट ट्रेंड्स और कस्टमर फीडबैक के आधार पर अपडेट करेगी जिससे कार की सेल बूस्ट की जा सके। इन खूबियों से लैस है मौजूदा मॉडल ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment