Tuesday, November 9, 2021

बड़े परिवार के लिए खास बनाई गई हैं ये कारें, 10 लाख रुपये से भी सस्ती हैं इनकी कीमतें November 09, 2021 at 12:41AM

नई दिल्ली। कुछ साल पहले तक कॉम्पैक्ट हैचबैक को भारत में फैमिली कार के तौर पर देखा जाता था। लेकिन आज के समय की बात करें तो अब यह पुरानी बात लगती है क्योंकि अब ज्यादातर लोग, जो फैमिली कार खरीदने के बारे में सोचते हैं वो एसयूवी खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं। अगर हम आपको कहें कि आप थ्री-रो वाली एसयूवी अपने बजट यानी की 10 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं तो क्या आप हमारा यकीन करेंगे? यकीन करना ही होगा क्योंकि यह सच है। आप 10 लाख रुपये से कम में थ्री-रो एसयूवी खरीद सकते हैं। इन गाड़ियों में Renault Triber (रेनो ट्राइबर) से लेकर Neo ( नियो) और Maruti Suzuki XL6 (मारुति सुजुकी एक्सएल6) शामिल हैं। ये सभी भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती 7 सीटर कारों () में आती हैं।तो चलिए देखते हैं... Renault Triber (रेनो ट्राइबर) यह कार 7-सीटर विकल्प के साथ आती है। हालांकि, ग्राहक अगर अपनी पसंद के मुताबिक इसके केबिन के अंदर ज्यादा जगह बनाने के लिए आखिर की सीट्स को हटा सकते हैं। यह भारत में बिक्री के लिए सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 7.95 लाख रुपये है। Renault Triber MPV 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो अधिकतम 70bhp का पावर आउटपुट और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) शामिल हैं। Mahindra Bolero Neo (महिंद्रा बोलेरो नियो) हाल ही में लॉन्च की गई Mahindra Bolero Neo भारत में सबसे सस्ती थ्री-रो SUV है जिसे आप खरीद सकते हैं। यह एक दमदार 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आता है जिसे 100PS और 260Nm पर रेट किया गया है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है। इसका मैन्युअल रूप से लॉकिंग रियर डिफरेंशियल ऑल-व्हील ड्राइव की भरपाई करने की कोशिश करता है। इसकी आखिरी रो में एक ही परेशानी है कि यह बेंच सीटों के आती है। यह दो पैसेंजर्स के लिए न तो सुरक्षित है और न ही आरामदायक। अगर आप बोलेरो को उसकी मजबूती के लिए पसंद करते हैं, तो यह फीचर-पैक एसयूवी ज्यादा आरामदायक और बढ़िया पैकेज है। इसकी कीमत 8.48 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki XL6 (मारुति सुजुकी एक्सएल6) इसकी कीमत 9.94 लाख रुपये से 11.74 लाख रुपये तक जाती है। XL6, MPV और SUV के बीच बेहद ही हल्का अंतर देता है। लेकिन इसका Ertiga प्लेटफॉर्म थ्री-रो व्हीकल उपलब्ध कराता है। यह सेकेंड रो में उपलब्ध कैप्टन सीट्स वाली सबसे सस्ती कार है, और तीसरी रो भी काफी यूसेजबल है। यानी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। XL6 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 105PS और 138Nm के पीक आउटपुट के लिए रेट किया गया है। यह 19kmpl के दावे के साथ आती है।

No comments:

Post a Comment