Tuesday, November 9, 2021

माइलेज का बाप ! आज लॉन्च होगी मारुति सिलैरियो हैचबैक, जानें कितनी होगी कीमत November 09, 2021 at 05:40PM

नई दिल्ली अपनी बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी सिलैरियो () आज लॉन्च होगी। कार बायर्स क बेसब्री से इस कार का इंतजार था और यह इंतजार आज कुछ ही समय में खत्म होने वाला है। देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार मारुति सुजुकी इस कार को देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट यानी सबसे तगड़ा माइलेज देने वाली है कार के तौर पर प्रमोट कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह कार 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। इंजन और पावर नई सिलैरियो में 1.0 लीटर K10C K Series ड्यूलजेट, ड्यूल VVT (वेरियेबल वॉल्व टाइमिंग) पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। नई सिलैरियो का इंजन इसके मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल होगा। सिलैरियो के करेंट जेनेरेशन मॉडल में 1.0 लीटर गैसोलीन यूनिट दी गई है जो 67bhp पावर जेनेरेट करता है। आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी नई सिलैरियो अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जो आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस होगी। यह कार मार्केट में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम और 7 वेरियंट में उपलब्थ होगी। बायर्स के लिए यह कार 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में एंटर करेगी। कितनी होगी कीमत ? इस कार की कीमत से कंपनी आज ऑफिशली पर्दा उठाएगी लेकिन अभी तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत 4.48 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक के बीच हो सकती है।

No comments:

Post a Comment