Monday, November 1, 2021

इस दीवाली सेकेंड हैंड कार-बाइक्स पर Droom दे रहा धांसू ऑफर्स, कैशबैक समेत ढेरों लाभ उठाएं November 01, 2021 at 07:00PM

नई दिल्ली।Droom Diwali Offers On Second Hand Vehicles: भारत में लाखों लोग हर दिन सेकेंड हैड कार-बाइक या स्कूट समेत अन्य वाहन खरीदने का मन बनाते हैं और इंटरनेट पर खोजते हैं कि उन्हें अच्छी कंडीशन वाली सस्ती कार या टू-व्हीलर कहां मिलेगी। ऐसे ही लोगों के लिए ऑनलाइन मोटरप्लेस Droom है, जो इस दीवाली ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर्स के साथ ही कई अन्य तरह के फायदे लेकर आया है। एआई-संचालित ऑटोमोबाइल ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म ड्रूम ने इस फेस्टिवल सीजन लोगों के लिए बंपर छूट की घोषणा की है। ड्रूम ने वीइकल से लेकर सर्विस तक, कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील और ऑफर्स की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- क्या-क्या छूट?आप भी अगर सेकेंड हैंड कार बेचना, खरीदना या एक्सचेंज कराना चाहते हैं तो ड्रूम इन दिनों सेकेंड हैंड वीइकल्स पर 50,000 रुपये की छूट समेत अन्य ऑफर्स के साथ ही खरीदारों को 6 महीने के लिए 50 लाख रुपये तक का बीमा की सुविधा दे रही है। इसके अलावा ड्रूम की फेस्टिव सीजन सेल का मतलब है कि ग्राहक अब 1,999 रुपये से शुरू होने वाले सेकंड हैंड स्कूटर, 29,999 रुपये से शुरू होने वाली सेकंड हैंड बाइक और 2,99,999 रुपये से शुरू होने वाली सेकंड हैंड कारों को खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- ऑफर्स की बरसातफेस्टिवल सीजन में ड्रूम नए वाहनों पर 30,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है, जिसके साथ ही कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, फ्री वीइकल एक्सेसरीज और बहुत कुछ ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा ओबीवी प्रीमियम रिपोर्ट भी फेस्टिव सीजन में विशेष छूट पर 29 रुपये की फ्लैट कीमत पर उपलब्ध होगी। ड्रूम के फेस्टिव ऑफर्स में सेल पर केवल 9 रुपये में गो ग्लव्स, कार पार्किंग कार्ड, हेलमेट, कार परफ्यूम और बाइकर स्लीव्स भी उपलब्ध होंगे। हालांकि, इनके साथ नियम और शर्तें भी होंगी, जिनका आपको खरीदते समय ध्यान रखना होगा। ये भी पढ़ें- इन प्रोडक्ट्स की बिक्रीआपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म ड्रूम देश के 1000 से ज्यादा शहरों में अपनी सर्विस देती है और इसपर 25000 से ज्यादा वीइकल्स खरीदने के लिए मौजूद हैं। आप ड्रूम पर कई सारी सुविधाओं के साथ ही कार, बाइक, स्कूटर, बस, टैक्सी, ट्रक, ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के साथ ही प्लेन तक खरीद सकते हैं। समय-समय पर नए वाहन इस प्लैटफॉर्म पर बिक्री के लिए आते हैं और लोगों को इनके बारे में पता चलता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment