Monday, November 1, 2021

लंबा हुआ OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार, इस दिन खरीद सकेंगे October 31, 2021 at 08:32PM

नई दिल्ली स्कूटर (Ola Electric Scooter) ने कुछ वक्त पहले इंडियन टू वीकर मार्केट में तहलका मचा दिया था और लोगों ने इस स्कूटर को हाथों हाथ लिया। कुछ वक्त में भारी डिमांड के चलते कंपनी ने ऑर्डर्स लेना बंद कर दिया था। इसके बाद से ही लोगों को इस स्कूटर का इंतजार था। अगर आप भी इस स्कूटर का वेट कर रहे थे तो इस खबर से आपको निराशा हो सकती है। 1 नवंबर से नहीं 16 दिसंबर से खरीद सकेंगे स्कूटर पहले कंपनी 1 नवंबर से इस स्कूटर के लिए सेकेंड पर्चेज विंडो ओपन करने वाली थी। अब यह तारीख 16 दिसंबर हो गई है। यानी आपको इस स्कूटर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8.5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। रेंज की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

No comments:

Post a Comment