नई दिल्ली। Features: आपने स्टारवार्स और मार्वल सीरीज की फिल्मों में उड़ने वाली कार और बाइक्स (Flying Car And Flying Bikes) के बारे में बहुत सुना और देखा होगा, लेकिन अब यह हकीकत बनकर सामने आ गई है। जी हां, फ्लाइंग कार तो नहीं, लेकिन फ्लाइंग बाइक जरूर लॉन्च हो चुकी है। जापानी कंपनी Mitsubishi ने हाल ही में Xturismo या Hoverbike Flying Bike से पर्दा उठाया है, जो देखने में काफी शानदार है। आने वाले समय में अगर ये सड़कों पर उतर जाए तो लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। ये भी पढ़ें- देखने में स्पेसक्राफ्ट जैसीआप अगर सोच रहे होंगे कि Flying Bike Xturismo या Hoverbike कहां लॉन्च हुई है और किसने लॉन्च की है तो आपके बता दें कि इसे Mitsubishi के समर्थन से Personalised Flying Transport और A.L.I. Technologies ने डिवेलप किया है। यह देखने में बिल्कुल अलग लगती है, लेकिन चूंकि इसमें हैंडलबार हैं और इसका एर्गोनॉमिक्स बाइक जैसा है, इसलिए इसे फ्लाइंग बाइक ही माना जा रहा है। देखने में यह किसी फिल्मी स्पेसक्राफ्ट जैसी है, जिसका लुक और डिजाइन बेहद शानदार है। ये भी पढ़ें- कीमत देख हो जाएंगे हैरानमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे करीब 5.5 करोड़ रुपये में जापान में पेश किया गया है। Xturismo की जितनी कीमत है, उतने में तो सुपरबाइक आ जाती है। डिवेलपर्स ने साल 2022 तक इस फ्लाइंग बाइक की 200 यूनिट बेचने का टारगेट रखा है। 300 किलोग्राम वजनी और 4 मीटर लंबी इस होवरबाइक में 4 इलेक्ट्रिक बैटरी और 7 रोटर लगे हैं। कंपनी का दावा है कि यह होवरबाइक 30-40 मिनट तक हवा में उड़ सकती है, वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 100kmph तक की हो सकती है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की बात सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment