Saturday, October 23, 2021

इन 10 बाइक्स की बंपर डिमांड से हिला बाजार, दिवाली से पहले हाथों-हाथ बिके रहे इनके मॉडल October 22, 2021 at 11:23PM

नई दिल्ली। अगर आप दिवाली से पहले एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको देश में बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, पिछले महीने (सितंबर 2021) की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट आ गई है। इस बार भी टू-व्हीलर सेगमेंट में () का एक तरफा दबदबा देखने को मिला, जहां यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। दूसरे नंबर पर Shine (होंडा शाइन सीबी) और तीसरे नंबर पर () रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स (best selling bikes) में पांचवे नंबर पर (बजाज पल्सर) और छठे नंबर पर (टीवीएस अपाचे) जैसी हाई परफॉर्मेंस स्पीड वाली बाइक्स रहीं।
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,77,296 यूनिट्स 2,80,250 यूनिट्स 1.05 फीसदी बिक्री घटी
2 Honda CB Shine 1,42,386 यूनिट्स 1,18,004 यूनिट्स 20.66 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 HeroHF Deluxe 1,34,539 यूनिट्स 2,16,201 यूनिट्स 37.77 फीसदी बिक्री घटी
4 Bajaj Platina 82,559 यूनिट्स 55,496 यूनिट्स 48.77 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Bajaj Pulsar 52,974 यूनिट्स 1,02,698 यूनिट्स 48.42 फीसदी बिक्री घटी
6 TVS Apache 40,661 यूनिट्स 37,788 यूनिट्स 7.60 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Hero Glamour 26,866 यूनिट्स 69,477 यूनिट्स 61.33 फीसदी बिक्री घटी
8 Bajaj CT 100 25,852 यूनिट्स 45,105 यूनिट्स 42.68 फीसदी बिक्री घटी
9 Hero Passion 17,191 यूनिट्स 63,296 यूनिट्स 72.84 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Dream 15,210 यूनिट्स 19,667 यूनिट्स 22.66 फीसदी बिक्री घटी
Hero Splendor, सितंबर 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, जहां इसके 2,77,296 बिके। वहीं, इस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही Honda CB Shine को 1,42,386 ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-3 में शामिल HeroHF Deluxe के 1,34,539 यूनिट्स बिके। सितंबर महीने में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Hero Motocorp की सबसे ज्यादा 4 बाइक्स शामिल रहीं। वहीं, इस लिस्ट में Bajaj और Honda की 2-2 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में TVS की 1 मोटरसाइकिल शामिल है।

No comments:

Post a Comment