Saturday, October 23, 2021

देश की सबसे बड़ी कंपनी 2 साल बाद लॉन्च कर रही अपनी पहली कार, यहां जानें डीटेल October 23, 2021 at 06:52PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पॉप्युलर कार ऑल न्यू मारुति सुजुकी सिलैरियो () लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के बाद यह कंपनी का पहला लॉन्च होगा। 2 साल पहले साल 2019 में कंपनी ने मारुति सुजुकी एस-प्रेसो () लॉन्च की थी। 10 नवंबर को उठेगा पर्दा इस कार के लॉन्च के बारे में कई बार रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं और भारतीय कार बायर्स को नई सिलैरियो का इंतजार लंबे समय से था। अब ग्राहकों का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी आगामी 10 नवंबर को इस कार से पर्दा उठाने वाली है और आखिरकार इस हैचबैक का इंतजार खत्म हो जाएगा। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। पावर और परफॉर्मेंस नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।

No comments:

Post a Comment