नई दिल्ली भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाल बाजार में से एक है। दुनिया के ज्यादातर बड़े ब्रैंड्स भारत के बाजार में बिजनस करते हैं और लगातार अपने लेटेस्ट मॉडल लॉन्च करते रहते हैं। कार बायर्स के लिए अगला महीना यानी नवंबर 2021 बहुत एक्साइटिंग होने वाला है। , जैसी कई कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं। तो आइए नजर डालते हैं कि अगले किन कारों की एंट्री भारत में होने वाली हैं। मारुति सुजुकी सिलैरियो मारुति सुजुकी सिलैरियो () आगामी 10 नवंबर को लॉन्च की जाएगी और उसी दिन कार की कीमत की भी घोषणा कंपनी की ओर से की जाएगी। नई सिलैरियो पहले से ज्यादा बड़ी और अपमार्केट होगी। टाटा टिआगो CNG टाटा टिआगो ने हाल ही में इस कार के लिए बुकिंग शुरू की है। कंपनी इस कार को नवंबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च इवेंट में इसकी कीमत का पता चलेगा। कार का CNG वेरियंट रेग्युलर वेरियंट से 50 हजार से 60,000 रुपये तक महंगा हो सकता है। आउडी Q5 आउडी Q5 फेसलिफ्ट के लिए इंडिया में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार के लिए आप 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग करनी होगी। यह अपडेटेड मॉडल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फॉक्सवैगन टिग्वान इस कार के लॉन्च के लिए भी आपको अगले महीने का इंतजार करना पड़ेगा। नवंबर में कंपनी इसे बाजार में उतारेगी। इस कार के अपडेटेड 2021 मॉडल में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment