Saturday, October 23, 2021

Royal Enfield की 'धाकड़' अडवेंचर बाइक को मिली ग्रीन लाइट, जानें कब होगी लॉन्च October 23, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली Royal Enfield भारत के टू वीलर मार्केट में सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक है। कंपनी की 650 ट्विन्स काफी सक्सेसफुल रहीं जिसके बाद से ही बायर्स को ज्यादा पावरफुल हिमालयन का इंतजार था। Royal Enield का प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से अस्थाई रूप से कैंसल कर दया गया था और अब बाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है कि इस प्रोजक्ट अब फिर से ग्रीन लाइट मिल गई है। कब तक लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड 650 इस बाइक की लॉन्च के बारे में स्वाभाविक है कि अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बाइक के लॉन्च की टाइमलाइन के बारे में जानकारी जरूर सामने आई है। कंपनी हिमालयन 650 को 2024 की आखिरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। यानी पावरफुल हिमालयन के लिए इंतजार अभी लंबा है। मीडिया रिपोरट्स के मुताबिक 18 महीने से कंपनी इस बाइक के प्रोजक्ट की तैयारी में जुटी हुई है। शुरुआती दौर में कपनी को लगा कि एक अडवेंचर बाइक में इतना हैवी इंजन लगाना मुश्किल होगा। अब बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने 650 हिमालयन को मंजूरी दे दी है। 650cc सेगमेंट में एनफील्ड की दो बाइक रफ्तार के शौकीन लोगों के लिए रॉयल एनफील्ड ने दो शानदार बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है, जो कि 650 सीसी की हैं। इनमें Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 2.81 लाख रुपये से लेकर 3.03 लाख रुपये तक है। 648 cc की यह बाइक 47.65 PS की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 25.35 kmpl तक की है। वहीं Royal Enfield Continental GT 650 को आप 2.98 लाख रुपये से लेकर 3.20 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं। 648 cc का इसका इंजन 47.65 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है।

No comments:

Post a Comment