Friday, September 3, 2021

नई Royal Enfield Classic 350 या Honda H'Ness CB 350: कौन है आपके बजट में सबसे धांसू बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन September 03, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने इस आइकॉनिक बाइक में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अलावा यह बाइक अब J प्लेटफॉर्म पर काम करती है। भारतीय बाजार में इसका (होंडा एच नेस सीबी 350) से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक इन बाइक्स के कम्पेरिजन (2021 price and specification comparison) पर.... इंजन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।
  • Honda H'Ness CB 350 में पावर के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 का इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Honda H'Ness CB 350 का इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • H'Ness CB 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
फ्यूल क्षमता
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 में 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Honda की H'Ness CB 350 में ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
सस्पेंशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक, 41 मिलीमीटर फॉर्क्स, 130 मिलीमीटर ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड दिया गया है।
  • Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल या डुअल चैनल एबीएस चुनने का विकल्प मिलेगा।
  • Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर दिया गया है।
डायमेंशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 की लंबाई 2145 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1090 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है।
  • Honda H'Ness CB 350 की लंबाई 2163 मिलीमीटर, चौड़ाई 800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1107 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 166 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
वजन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 का कर्ब वजन 195 किलोग्राम है।
  • Honda H'Ness CB 350 का कर्ब वजन 181 किलोग्राम है।
ट्रिम्स
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 भारतीय बाजार में 5 ट्रिम्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome शामिल हैं।
  • Honda H'Ness CB 350 भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में आती है। इनमें DLX और DLX Pro शामिल हैं।
कीमत
  • भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।
  • Honda H'Ness CB 350 के DLX वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। वहीं, इसके DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment