Friday, September 3, 2021

भारतीय बाजार में बढ़ी Tata की गाड़ियों की मांग, अगस्त महीने में 51 फीसदी ज्यादा हुई बिक्री September 03, 2021 at 02:24AM

नई दिल्ली। () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत की दिग्गज कार र्निमाता ने अगस्त 2021 में कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 57,995 वाहनों की बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 36,505 वाहनों की बिक्री की थी। अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं, इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री अगस्त महीने में बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल (घरेलू बाजार+ निर्यात) 54,119 वाहनों की बिक्री की थी। भारतीय बाजार में Tata की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
54,190 यूनिट्स 35,420 यूनिट्स 53 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
54,190 यूनिट्स 51,981 यूनिट्स 4 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में Tata की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
28,018 यूनिट्स 18,583 यूनिट्स 51 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
28,018 यूनिट्स 30,185 यूनिट्स 7 फीसदी घटी बिक्री
भारत में Tata की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले कितनी बिक्री हुई ?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
26,172 यूनिट्स 16,837 यूनिट्स 55 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
26,172 यूनिट्स 21,796 यूनिट्स 20 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment