Friday, September 3, 2021

महिंद्रा की पैसेंजर गाड़ियों का दिखा दबदबा, अगस्त महीने में बिके 15000 से ज्यादा यूनिट्स September 03, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली। (Mahindra & Mahindra) ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसके कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 30,585 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2021 में उसके कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 42,983 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी, जुलाई महीने के मुकाबले अगस्त महीने में महिंद्रा की बिक्री में गिरावट आई है। पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
15,973 यूनिट्स 13,651 यूनिट्स 17 फीसदी बढ़ी बिक्री
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
15,786 यूनिट्स 13,407 यूनिट्स 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
Mahindra के वैन्सकी बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
187 यूनिट्स 244 यूनिट्स 23 फीसदी घटी बिक्री

No comments:

Post a Comment