Friday, September 3, 2021

4.06 लाख रुपये से शुरू होने वाली नई Renault Kwid का कौन सा मॉडल है सबसे सस्ता? September 02, 2021 at 08:49PM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने हाल ही में अपनी हैचबैक को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से दिए गए अपडेट्स की बात करें तो, इसके सभी वैरिएंट्स में अब अतिरिक्त डुअल एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें ड्राइवर साइड पाइरोटेक और प्रीटेंशनर मिलेंगे। आज हम आपको इसके वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में का कौन सा वैरिएंट सबसे किफायती है। तो डालते हैं एक नजर...
मॉडल वैरिएंट कीमत
Renault Kwid RXE 0.8 लीटर 4,06,500 रुपये
Renault Kwid RXL 0.8 लीटर 4,36,500 रुपये
Renault Kwid RXT 0.8 लीटर 4,66,500 रुपये
Renault Kwid RXL 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 4,53,600 रुपये
Renault Kwid RXL 1.0 लीटर EASY-R 4,93,600 रुपये
Renault Kwid RXT 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 4,90,300 रुपये
Renault Kwid CLIMBER 1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन 5,11,500 रुपये
Renault Kwid RXT 1.0 लीटर EASY-R ऑप्शन 5,30,300 रुपये
Renault Kwid CLIMBER 1.0 लीटर EASY-R ऑप्शन 5,51,500 रुपये
2021 Renault Kwid Climber में नया डुअल-टोन व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ पेंट स्कीम दिया गया है। इस वैरिएंट में इलेक्ट्रिकली ऑपरेबल ORVMs के साथ डे एंड नाइट IRVM दिया गया है। 2021 रेनो क्विड भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं। बता दें कि 2020 क्विड मॉडल में भी यही इंजन मिलते हैं। इसका 799 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Renault Kwid का 0.8-लीटर इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसके 1-लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

No comments:

Post a Comment