Friday, September 3, 2021

Nissan की गाड़ियों की बढ़ी मांग, Magnite ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल September 03, 2021 at 03:22AM

नई दिल्ली।निसान इंडिया () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसने कुल 3,209 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 810 गाड़ियों की बिक्री की थी। अगस्त 2020 की तुलना में कंपनी ने इस साल अगस्त महीने में 296 फीसदी ज्यादा गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। हालांकि, जुलाई महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। निसान इंडिया ने जुलाई 2021 में 8,156 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। ऐसे में जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री में 154 फीसदी की भारी गिरावट आई है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ने 60000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। जुलाई महीने में कितनी बिक्री हुई थी? निसान इंडिया ने जुलाई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 8156 कारों की बिक्री की थी, जो जुलाई 2020 के मुकाबले 443 फीसदी ज्यादा थी। बता दें कि जुलाई 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 784 गाड़ियों की बिक्री की थी। इस दौरान, कंपनी ने जुलाई 2021 में भारतीय बाजार 4259 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, जुलाई 2021 में कंपनी ने 3897 यूनिट्स का भारत से निर्यात किया था। जून महीने में कितनी बिक्री हुई थी? जून 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 3503 यूनिट्स की बिक्री की थी। Nissan Magnite का जादू बरकरार निसान की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान Nissan Magnite का रहा। बता दें कि Magnite भारतीय बाजार में XE, XL, XV और XV Premium जैसे चार ट्रिम्स में आती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.74 लाख रुपये तक जाती है। माइलेज की बात करें तो इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

No comments:

Post a Comment