नई दिल्ली।Kia Motors Surpass 300000 Car Sales In india: Hyundai की सब-ब्रैंड Kia Motors को भारत में आए हुए महज 2 साल हुए हैं और इस कंपनी ने भारतीय कार मार्केट में एक अनोखा रेकॉर्ड बना दिया है। जी हां, किआ मोटर्स ने भारत में सबसे तेज गति से कार बेचने का रेकॉर्ड बनाया है और महज 2 साल में इस कंपनी ने 3 लाख से ज्यादा कारें बेच दी हैं। Kia India की फिलहाल 3 ही कार भारत में लॉन्च हुई है, जो कि मिड साइज SUV Kia Seltos, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet और लग्जरी MPV Kia Carnival है। महज 3 कार से किआ मोटर्स भारत में धमाल मचाए हुए है। ये भी पढ़ें- UV सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारबीते दिनों हमने बताया था कि किआ मोटर्स ने भारत में बीते 6 महीने के दौरान एक लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी से किआ जलवा बिखेर रही है। दरअसल, शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही ह्यूंदै की सब-ब्रैंड होने की वजह से लोग किआ पर विश्वास जता रहे हैं और इसी विश्वास की वजह से किआ कारों की भारत में खूब बिक्री हो रही है। पिछले साल किआ इंडिया ने किआ सॉनेट लॉन्च कर 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लोगों के सामने अच्छा ऑप्शन पेश किया और लोग धड़ल्ले से सॉनेट खरीद रहे हैं। ये भी पढ़ें- कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकीअब आप यह जानना चाह रहे होंगे कि भारतीय कार बाजार में सबसे तेज गति से 3,00,000 कार बेचने वाली किआ इंडिया की आखिरकार कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी? आपको बता दें कि डोमेस्टिक मार्केट में 3 लाख कार बेचने के इस रेकॉर्ड को बनाने में फ्लैगशिप मिड साइज एसयूवी Kia Seltos का सबसे बड़ा हाथ है, यानी 3 लाख में 66 पर्सेंट कारें किआ सेल्टॉस बिकीं। उसके बाद 32 पर्सेंट शेयर Kia Sonet का है। बाकी बचीं 2 पर्सेंट कार Kia Carnival है, जो कि किआ की लग्जरी एमपीवी है। ये भी पढ़ें- किआ इंडिया का जलवाकिआ इंडिया के पिछले महीने यानी जुलाई 2021 के सेल रेकॉर्ड्स देखें तो किआ ने भारत में कुल 15,016 कारें बेचीं, जिनमें सबसे ज्यादा Kia Sonet की 7,675 यूनिट, Kia Seltos की 6,983 यूनिट और Kia Carnival की 358 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस साल यानी 2021 में किआ ने भारत में एक लाख से ज्यादा कारें बेच दी हैं। दरअसल, आकर्षक फाइनैंश स्कीम्स की वजह से भी किआ की कारें भारत में खूब बिक रही हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment