Thursday, August 5, 2021

कार एक्सिडेंट में न हो किसी की मौत, इस वास्ते नितिन गडकरी ने रखा ‘6 Airbags’ का प्रस्ताव, देखें डीटेल August 05, 2021 at 05:15AM

नई दिल्ली।Nitin Gadkari On Road Safety And 6 Airbags Car: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के धाकड़ मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों और कार चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर प्राइवेट वीइकल्स में कम से कम 6 एयरबैग्स रखने का प्रस्ताव दिया है, जो कि बेहद जरूरी भी है। फिलहाल 10 लाख रुपये से ज्यादा की कारों के टॉप मॉडल्स में ही 6 एयरबैग्स देखने को मिलते हैं, जिससे ड्राइविंग करने वाले और उसके बगल में बैठने वाले पैसेंजर के साथ ही गाड़ी के पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों को सड़क हादसों में कम चोट लगती है और उनकी जान भी बच जाती है। लेकिन 10 लाख रुपये से कम की कारों में महज 2 एयरबैग्स ही देखने को मिलते हैं और कई सस्ती गाड़ियों में तो एक ही एयरबैग्स होते हैं। ये भी पढ़ें- सेफ्टी फीचर्स पर विशेष ध्यानभारत में सड़क हादसों में हर साल हजारों लोगों की जानें जाती हैं और तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद एक्सिडेंट्स में जान गंवाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति में सरकारी प्रयासों के इतर ऑटोमोबाइल कंपनियों भी अपनी कारों में सेफ्टी फीचर्स का विशेष ध्यान रख रही है और अब 10 लाख से कम की ज्यादातर कारों में कम से कम 2 एयरबैग्स तो होते ही हैं और सरकार ने भी एक निश्चित समय के अंदर इसे मेंडेटरी करने की बात कही है। ये भी पढ़ें- क्या कहा गडकरी ने?सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) के अधिकारियों के साथ हालिया एक मीटिंग में यूनियन रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि गाड़ियों के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को सुधारने की तत्काल जरूरत है और इसके लिए सभी कंपनियों को अपनी कारों में एयरबैग्स की संख्या बढ़ाने चाहिए। केंद्रीय मंत्री का कहना था कि सभी कार मॉडल्स में कम से कम 6 एयरबैग्स जरूरी हैं, ताकि अच्छे सेफ्टी फीचर्स की वजह से सड़क हादसों में लोगों की जान बच सके। ये भी पढ़ें- जरा इस निर्देश को भी जान लेंआपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व के एक आदेश में ऑटोमोबाइल कंपनियों को साफ तौर पर निर्देश दिया था कि 31 अगस्त 2021 तक भारत में बिकने वालीं सभी कारों में 2 एयरबैग्स होने चाहिए। हालांकि, बाद में इस समयसीमा को बढ़ाकर 21 दिसंबर 2021 तक कर दिया गया। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment