Thursday, August 5, 2021

Hero का जलवा कायम! देखें जुलाई में Honda, RE, Bajaj, TVS, Suzuki की कितनी बाइक्स बिकीं August 04, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली।Hero Honda Royal Enfield Bajaj TVS Suzuki Bikes Sale July 2021: भारत में Hero MotoCorp की बाइक्स का जलवा लगातार जारी है और बीते जुलाई महीने में भी इस कंपनी ने भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुल मोटरसाइकल मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 35.75 पर्सेंट है। हीरो के बाद होंडा कंपनी ने जुलाई 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचीं। उसके बाद टीवीएस तीसरे, बजाज चौथे और सुजुकी कंपनी बाइक बेचने के मामले में पांचवें पोजिशन पर रही। रॉयल एनफील्ड का नंबर छठे स्थान पर है। चलिए, आपको बताते हैं कि जुलाई 2021 में किस कंपनी ने कितनी बाइक्स बेचीं और इनका मार्केट शेयर कितना है? ये भी पढ़ें- पिछले महीने इन 6 कंपनियों ने 12 लाख से ज्यादा बाइक्स बेचींबीते महीने यानी जुलाई 2021 में Hero MotoCorp ने भारत में कुल 4,29,208 बाइक्स बेची हैं और इस कंपनी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा यानी 35.75 फीसदी है। हालांकि, जुलाई में सालाना बढ़ोतरी के मामले में हीरो को 16.26 फीसदी का नुकसान हुआ है। बीते जुलाई में हीरो के बाद सबसे ज्यादा बाइक्स Honda ने बेची हैं और आंकड़ा कुल 3,40,133 यूनिट का है। होंडा का मार्केट शेयर 28.33 फीसदी है। ये भी पढ़े- तीसरी पोजिशन पर TVS है, जिसने जुलाई 2021 में 1,75,169 यूनिट बाइक बेची हैं। टीवीएस का मार्केट शेयर 14.59 पर्सेंट है। इसके बाद Bajaj का नंबर आता है, जिसने पिछले महीने 1,56,232 यूनिट बाइक बेचीं। बजाज का मार्केट शेयर 13.01 पर्सेंट है। Suzuki ने जुलाई 2021 में 60,589 बाइक्स बेचीं। सुजुकी का मार्केट शेयर 5.05 फीसदी है। Royal Enfield ने पिछले महीने भारत में 39,290 बाइक्स बेचीं। रॉयल एनफील्ड का भारतीय बाइक मार्केट में शेयर महज 3.27 फीसदी है। ये भी पढ़ें- जून के मुकाबले जुलाई में कैसा रहा परफॉर्मेंसइस साल जून के मुकाबले जुलाई में बाइक कंपनियों के परफॉर्मेंस की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प को छोड़कर बाकी सारी कंपनियों ने बेहतर परफॉर्म किया है। हीरो मोटोकॉर्म की बाइक्स की बिक्री जून के मुकाबले जुलाई में 2.12 फीसदी कम रही। वहीं होंडा की सेल में जून के मुकाबले जुलाई में 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी देखने तो मिली। टीवीएस ने भी जून के मुकाबले जुलाई 2021 में 20 फीसदी से ज्यादा बाइक्स बेचीं। वहीं बजाज ने जून के मुकाबले जुलाई में 0.39 पर्सेंट की मामूली बढ़त दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें- सुजुकी ने जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 में करीब 50 फीसदी ज्यादा बाइक्स बेची हैं। आखिर में रॉयल एनफील्ड की बात करें तो जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 में इस कंपनी ने 9.70 पर्सेंट यानी 3,474 बाइक्स ज्यादा बेची हैं। एक्सपोर्ट यानी बाहरी देशों को बाइक्स भेजने के मामले में बीते जुलाई में बजाज नंबर 1 की कंपनी रही है। उसके बाद टीवीएस, होंडा, हीरो, सुजुकी और फिर रॉयल एनफील्ड का नंबर आता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment