Thursday, August 5, 2021

इन 10 कारों का पूरा देश हुआ दीवाना, जुलाई महीने में हाथों-हाथ बिके इनके मॉडल्स, आपकी पसंद कौन? August 04, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली। जुलाई महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारो (Top 10 best selling cars) ंकी लिस्ट आ गई है। जुलाई महीने में भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का एकतरफा दबदबा देखने को मिला। मारुति की बादशाहत (Maruti's best selling car) का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में उसकी 8 गाड़ियां शामिल रहीं। जबकि, टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति की चार गाड़ियों ने अपनी जगह बनाई। जुलाई महीने में Maruti Suzuki Wagon R (मारुति सुजुकी वैगन आर) देश की सबसे ज्यादा बिकने (India's best selling car) वाली कार बन गई है। आज हम आपको सभी 10 गाड़ियों के नाम और उनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 कारें जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki WagonR 22,836 यूनिट्स 13,515 यूनिट्स 69 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Maruti Suzuki Swift 18,434 यूनिट्स 10,173 यूनिट्स 81 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Maruti Suzuki Baleno 14,729 यूनिट्स 11,575 27 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Maruti Suzuki Ertiga 13,434 यूनिट्स 8,504 यूनिट्स 58 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Hyundai Creta 13,000 यूनिट्स 11,549 यूनिट्स 13 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Maruti Suzuki Alto 12,867 यूनिट्स 13,654 यूनिट्स 6 फीसदी घटी बढ़ी
7 Maruti Vitara Brezza 12,676 यूनिट्स 7,807 यूनिट्स 62 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Maruti Suzuki Dzire 10,470 यूनिट्स 9,046 यूनिट्स 16 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Tata Nexon 10,287 यूनिट्स 4,327 यूनिट्स 138 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 Maruti Suzuki Eeco 10,057 यूनिट्स 8,501 यूनिट्स 18 फीसदी बिक्री बढ़ी
जुलाई महीने में Maruti Suzuki Wagon R (मारुति सुजुकी Wagon R) ने (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Maruti Ertiga (मारुति अर्टिगा) और (ह्यूंदै क्रेटा) को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति की 8 गाड़ियों के अलावा केवल Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) और ही अपनी जगह बना पाईं। टॉप-10 की सूची में (मारुति सुजुकी ऑल्टो) एकमात्र ऐसी कार रही, जिसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले घटी है।

No comments:

Post a Comment