Tuesday, December 7, 2021

इस धांसू SUV का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, 30 दिनों में 10000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीद डाली गाड़ी December 07, 2021 at 09:07PM

नई दिल्ली। नवंबर महीने की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी () की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही। पिछले महीने यानी कि नवंबर 2021 में Creta ने (किया सेल्टॉस), (महिंद्रा स्कॉर्पियो), Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक), (मारुति सुजुकी एस-क्रॉस), Nissan Kicks (निसान किक्स) और Renault Duster (रेनो डस्टर) जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया। नवंबर महीने में कितनी बिक्री हुई? पिछले महीने Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) को 10,300 लोगों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल नवंबर महीने में इसे 12,000 ग्राहकों ने खरीदा था। यानी, पिछले महीने भले ही Creta देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही, लेकिन पिछले साल (नवंबर 2020) के मुकाबले इसकी बिक्री 14.29 फीसदी घटी है। नवंबर महीने में कौन रहा टॉप-3 की रेस में? Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) के बाद पिछले महीने सबसे ज्यादा Kia Seltos (किया सेल्टॉस) की बिक्री हुई। नवंबर 2021 में Seltos को 8,859 ग्राहकों ने खरीदा जो पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले 3.76 फीसदी कम रहा। बता दें कि नवंबर 2020 में Seltos को 9,205 ग्राहकों ने खरीदा था। टॉप-3 की रेस में Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) ने भी अपनी जगह बनाई, जहां इसे 3,370 लोगों ने खरीदा। नवंबर 2020 में इसके 3,725 यूनिट्स बिके थे। यानी, नवंबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2021 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री 9.53 फीसदी घटी है। क्यों है Hyundai Creta खास? यहां जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Creta भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। परफॉर्मेंस Hyundai Creta भारतीय बाजार में तीन इंजन में आती है। इनमें 1.5 लीटर MPi पेट्रोल, 1.4 लीटर Kappa टर्बो GDi पेट्रोल, और 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल शामिल हैं। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल इनटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है। डायमेंशन Hyundai Creta के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4300 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1635 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2610 मिलीमीटर है। माइलेज और फ्यूल क्षमता इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 16.8 से लेकर 21.4 kmpl तक का माइलेज देती है। कीमत Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,016,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 1,778,000 रुपये तक जाती है। ब्रेक और सस्पेंशन इसके फ्रंट में McPherson स्ट्रट के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में कपल्ड टॉरसन बीम एक्सल दिया है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम और डिस्क दोनों का विकल्प मिलता है।

No comments:

Post a Comment