Tuesday, December 7, 2021

लॉन्च से पहले Maruti Baleno Facelift के संभावित लुक देखें, मिलेंगे कनेक्टेड कार फीचर्स December 06, 2021 at 11:46PM

नई दिल्ली।2022 : भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले साल, यानी 2022 में अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिनमें मारुति बलेनो फेसलिफ्ट (Maruti Baleno Facelift) के साथ ही मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट (Maruti Ertiga Facelift), नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा (Next Gen Maruti Brezza), नई मारुति ऑल्टो (2022 Maruti Alto) और नेक्स्ट जेनरेशन मारुति एक्सएल6 (Next Gen Maruti XL6) समेत अन्य कारें हैं। ये भी पढ़ें- दिखेंगे काफी सारे नए फीचर्समारुति की अपकमिंग कारों में जिस एक कार का बेसब्री से इंतजार है, वह है मारुति बलेनो फेसलिफ्ट। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बलेनो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ 2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के रूप में जल्द लॉन्च होने वाली है। अपकमिंग बलेनो में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे नए फीचर्स दिख सकते हैं, जिनमें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी है। लुक और डिजाइन के मामले में भी नई बलेनो मौजूदा मॉडल से ज्यादा अडवांस और अग्रेसिव होगी। इसमें बड़ी ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, नए डिजाइन की अलॉय व्हील्ज और टेलगेट दिखेंगे। ये भी पढ़ें- कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा और लेटेस्ट 9 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही रियल टाइम ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, इंस्ट्रूजन डिटेक्शन जैसी फीचर्स वाली कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी का सपोर्ट भी दिख सकता है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज के साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल फीचर के लिए नए स्विच गियर देखने को मिलेंगे। इंजन और पावर की बात करें तो अपकमिंग बलेनो फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 90bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह कार 12V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस हो सकती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment