Tuesday, December 7, 2021

डुअल टोन कलर के साथ Honda Activa 125 Premium Edition लॉन्च, देखें प्राइस और फीचर्स December 07, 2021 at 02:22AM

नई दिल्ली। Price Features: होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles And Scooters India) ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन (Honda Activa Premium Edition) भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कि डुअल टोन बॉडी कलर के साथ है। होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन को Pearl Amazing White और Matte Magnificent Copper Metallic के साथ ही Matte Steel Black Metallic और Matte Earl Silver Metallic जैसे धांसू डुअल टोन कलर में पेश किया है, जो कि देखने में काफी खूबसूरत हैं। ये भी पढ़ें- दोनों वेरिएंट की कीमत देख लेंहोंडा ने 125 सीसी वाले एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन पेश किया है। 110 सीसी वाले एक्टिवा को प्रीमियम एडिशन में लॉन्च नहीं किया गया है। होंडा एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन की कीमत की बात करें तो Activa 125 Premium Edition Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 78,725 रुपये (एक्स शोरूम) और Honda Activa 125 Premium Edition Disc variant की कीमत 82,280 रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- देखने में शानदार और पावरफुलहोंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन बॉडी कलर के साथ ही ब्लैक कलर में इंजन और प्रीमियम ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर में 124cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 8.26 एचपी की पावर और 10.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन लगे हैं। इसमें इंजन किल स्विच को भी काफी बेहतर किया गया है। आपको बता दें कि 125 सीसी सेगमेंट में हाल ही में TVS Jupiter 125 और Suzuki Avenis 125 जैसे धांसू स्कूटर लॉन्च हुए हैं, जिसके बाद होंडा ने भी अब एक्टिवा को बेहतर लुक के साथ पेश किया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment