Tuesday, December 7, 2021

इंडियन कार मार्केट में किस कंपनी की धाक सबसे ज्यादा, टाटा-महिंद्रा के कितने पर्सेंट शेयर, देखें पूरी डिटेल December 07, 2021 at 01:02AM

नई दिल्ली।Maruti Hyundai Tata : भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी (Top Car Company) है और उसके बाद ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) का नंबर है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार मार्केट में मारुति और ह्यूंदै का मार्केट शेयर कितना है? साथ ही टाटा और महिंद्रा (Tata And Mahindra Cars) जैसी कंपनियां मार्केट शेयर में कितने स्थान पर है? आप अगर जानना चाहते हैं कि इंडियन कार मार्केट में किन कंपनियों का मार्केट शेयर कितना है और बाजार में किस देसी-विदेशी कंपनी की सबसे ज्यादा धमक है तो चलिए, आज हम आपको कारों की दुनिया के आंकड़े दिखाते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की बादशाहतभारतीय कार कंपनियों के मार्केट शेयर की बात करें तो बीते नवंबर की कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 44.75 पर्सेंट है। इसके बाद ह्यूंदै मोटर्स का कुल 15.09 पर्सेंट मार्केट शेयर है। टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर है, जिसका मार्केट शेयर 12.14 पर्सेंट है। टाटा ह्यूंदै मोटर्स को कड़ी टक्कर दे रही है और आने वाले समय में टाटा की रफ्तार ऐसी ही रही तो वह देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन सकती है। टाटा के बाद महिंद्रा का भारत में जलवा है और इसका मार्केट शेयर 7.94 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- किआ मोटर्स ने कई पॉपुलर कंपनियों को पीछे छोड़ाभारत में 4 प्रमुख कंपनियों के बाद किआ मोटर्स का सबसे ज्यादा 5.80 पर्सेंट मार्केट शेयर है। किआ ने बेहद कम समय में बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद टोयोटा का नंबर है, जिसका कुल मार्केट शेयर 5.30 पर्सेंट है। होंडा सातवें नंबर पर है, जिसका कुल मार्केट शेयर 2.23 पर्सेंट है। रेनो का मार्केट शेयर 2.06 पर्सेंट है। फॉक्सवैगन का मार्केट शेयर 1.22 पर्सेंट है और 10वें नंबर पर काबिज निसान का मार्केट शेयर 1.08 पर्सेंट है। तो ये रहीं देश की टॉप 10 कार कंपनियों के मार्केट शेयर, इसके बाद एमजी, स्कोडा, जीप और सिट्रोएन जैसी कंपनी भी है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment