Friday, December 24, 2021

भारत में कब लॉन्च होगी Hyundai i30, जानें लुक-डिजाइन, फीचर्स और संभावित प्राइस डिटेल December 24, 2021 at 08:25PM

नई दिल्ली।Hyundai Upcoming Car Launch In India 2022: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै मोटर्स आने वाले समय में भारत में अपनी पॉपुलर आई सीरीज का विस्तार करते हुए ह्यूंदै आई30 लॉन्च कर सकती है। जी हां, आई10 और आई20 के कई पॉपुलर वर्जन के बाद कंपनी अब बेहतर और बोल्ड लुक के साथ ही काफी अडवांस फीचर्स वाली नई हैचबैक आई30 लॉन्च कर सकती है, जिसे ह्यूंदै की वेबसाइट पर भी लिस्टेड किया गया है और वहां इसके लुक के साथ ही फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। तो चलिए, आज हम आपको ह्यूंदै आई30 के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल बहुत कुछ आ रहा है...ह्यूंदै आई30 कंपनी की अपकमिंग कारों में से एक है, जो कि हैचबैक सेगमेंट की है। साल 2022 में यह कार भारत में लॉन्च होगी या नहीं, इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन अगले साल ह्यूंदै मोटर्स भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट, वेन्यू फेसलिफ्ट, 2022 ह्यूंदै टुसो, ह्यूंदै कैस्पर और अपडेटेड कोना इलेक्ट्रिक जैसी धांसू कारें जरूर लॉन्च हो सकती है। फिलहाल आपको आई30 हैचबैक के बारे में बताएं तो इसे बोल्ड डिजाइन, बेस्ट इन क्लास सेफ्टी फीचर्स, शानदार कनेक्टिविटी और हायर एफिसिएंसी के लिए 48V माइल्ड हाइब्रिड वर्जन देखने को मिलेंगे, जिससे कि यह हैचबैक अपने सेगमेंट की बेस्ट कार साबित होगी। ये भी पढ़ें- देखने में शानदार होगी यह प्रीमियम हैचबैकह्यूंदै की वेबसाइट पर दिख रही इमेज के मुताबिक, ह्यूंदै आई30 की लंबाई काफी ज्यादा होगी और इसका रियर और फ्रंट लुक काफी अग्रेसिव होगा, जिसमें शानदार ग्रिल, हेडलैंप और टेललैंप की पोजिशनिंग काफी शानदार और चौड़ी टायर दिखेगी। ह्यूंदै आई30 को काफी आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ ही इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिससे लोगों को बेहतर माइलेज भी मिलेगी। फिलहाल भारत में ह्यूंदै आई20 एन लाइन को कई शानदार खूबियों के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्स और प्राइसह्यूंदै आई30 हैचबैक के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले सपोर्ट और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। ह्यूंदै मोटर्स का कहना है कि आई30 में काफी अडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही कई और खूबियां होंगी, जो आजकल महंगी कारों में होती हैं। ज्यादातर संभावना है कि इसका एन लाइन वर्जन भी आए। वहीं अपकमिंग ह्यूंदै आई30 की संभावित कीमत की बात करें तो इसे इंडियन मार्केट में 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment