Friday, December 24, 2021

125cc मोटरसाइकल चाहिए तो Honda CB Shine समेत ये 6 बाइक हैं धांसू ऑप्शन, देखें डिटेल्स December 23, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली। Price Features: भारत में 125 सीसी मोटरसाइकल्स की खूब डिमांड है और इस सेगमेंट में होडा का जलवा है। बीते महीने भी 125 सीसी बाइक सेगमेंट में होंडा सीबी शाइन बेस्ट सेलिंग बाइक रही। इसके बाद बजाज पल्सर 125, हीरो ग्लैमर, हीरो स्प्लेंडर और टीवीएस रेडर के साथ ही केटीएम 125 जैसी पॉपुलर मोटरसाइकल का नंबर आता है। आप भी इन दिनों अगर 125 सीसी की कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए नवंबर सेल्स रिपोर्ट के आधार पर 6 पॉपुलर बाइक की जानकारी लेकर आए हैं। ये भी पढ़ें- बजाज पल्सर सीरीज के दो मोटरसाइकल125 सीसी बाइक सेगमेंट में पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग बाइक रही होंडा सीबी शाइन, जिसकी कुल 83,622 यूनिट बिकी। होंडा की यह बाइक शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाली है, ऐसे में इसकी सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके बाद बजाज पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जिसकी कुल 42,311 यूनिट बिकी। फिलहाल भारत में 125 सीसी सेगमेंट में बजाज की पल्सर 125 और बजाज पल्सर एनएस125 जैसी बाइक है। ये भी पढ़ें- केटीएम की बाइक युवाओं के बीच काफी पॉपुलरनवंबर 2021 में 125 सीसी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हीरो ग्लैमर है, जिसकी कुल 21,901 यूनिट बिकी। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प की ही बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर का 125 सीसी वेरिएंट है, जिसकी कुल 12,299 यूनिट बिकी। हाल ही में लॉन्च टीवीएस रेडर 125 का भारत में जलवा शुरू है और इस धांसू बाइक की कुल 10,040 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद केटीएम की धांसू स्पोर्ट्स बाइक केटीएम 125 है, जिसकी कुल 929 यूनिट बीते नवंबर में बिकी हैं। ये सभी बाइक्स लुक और फीचर्स में तो अच्छी हैं ही, साथ ही पावरफुल भी हैं, जिस वजह से ये लोगों को काफी पसंद आती हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment