Saturday, December 25, 2021

Honda और MG की कारों की बिक्री काफी ज्यादा घटी, जानें दोनों कंपनियों ने नवंबर में कितनी कारें बेचीं December 24, 2021 at 09:45PM

नई दिल्ली।Honda Cars And MG Cars In India November Sale: भारत समेत दुनियाभर में सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों की हालत खराब है। कारों का प्रोडक्शन घट गया है और इसकी वजह से कारों की सेल्स भी काफी डाउन हुई है। ऐसी स्थिति में होंडा कार और एमजी मोटर्स जैसी कंपनी की कारों की बिक्री भारत में काफी कम गई है। बीते नवंबर के आंकड़े देखें तो एमजी मोटर्स और होंडा की कार सेल्स में नवंबर 2020 के मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है, जो कि इन ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए चिंता का विषय है। ये भी पढ़ें- एमजी की कारों की सेल काफी घटी है...नवंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो भारत में एमजी मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी की कुल 2481 यूनिट बेची। वहीं, पिछले साल नवंबर में एमजी मोटर्स इंडिया ने 4163 यूनिट बेची थी, यानी इस साल नवंबर में एमजी का कार सेल में अच्छी-खासी कमी देखने को मिली है। एमजी मोटर्स का कहना है कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज का कार सेल्स पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, लेकिन कंपनी ग्राहकों को जल्द से जल्द उनकी फेवरेट कार डिलीवर करने की दिशा में प्रयासरत है। एमजी मोटर्स भारत में फिलहाल MG Astor, MG Hector, MG ZS EV और MG Gloster जैसी धांसू एसयूवी बेचती है। ये भी पढ़ें- होंडा की कारों की बिक्री प्रभावितहोंडा कार इंडिया ने इस साल नवंबर में कुल 5,457 कारें बेचीं, वहीं नवंबर 2020 में कंपनी ने भारत में कुल 9,990 कारें बेची थीं। इसका मतलब है कि नवंबर में होंडा की कार सेल्स में सालाना 45 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। होंडा भी अपनी कारों की बिक्री में तेजी लाने की पूरी कोशिश कर रही है और आने वाले समय में ग्राहकों को तय समय पर होंडा कार डिवीलर किए जाने की संभावना है। हालांकि, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां परेशान हैं। आपको बता दें कि भारत में होंडा अगल-अलग सेगमेंट में काफी सारी कारें बेचती हैं, जिनमें होंडा सिटी लोगों को बेहद पसंद आती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment