नई दिल्ली।KTM Best Bikes In India Price Features Sale: भारत में स्पोर्टी लुक और धांसू स्पीड वाली बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है और इस सेगमेंट में ऑस्ट्रिया की कंपनी केटीएम ने स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक बाइक्स पेश की हैं। केटीएम ने भारत में 125 सीसी से लेकर 390 सीसी तक की बाइक्स पेश की हैं, जो देखने में तो शानदार हैं ही, साथ ही इनके फीचर्स भी लेटेस्ट हैं। आप भी इन दिनों अगर केटीएम की एडवेंचर, स्पोर्ट्स या अन्य सेगमेंट की मोटरसाइकल खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको केटीएम की सभी बाइक्स की कीमत बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- कीमत 1.7 लाख रुपये से शुरूभारत में केटीएम की पॉपुलर बाइक्स की कीमत की बात करें तो केटीएम 125 ड्यूक की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके बाद केटीएम आरसी 125 की कीमत 1.80 लाख रुपये है। 2021 केटीएम आरसी 125 की कीमत 1.81 लाख रुपये है। 2021 केटीएम आरसी 200 मॉडल की कीमत 2.08 लाख रुपये है। केटीएम आरसी 200 मॉडल की कीमत 2.08 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। भारत में खासकर युवाओं के बीच केटीएम के ये बाइक्स काफी पॉपुलर हैं और अपने आकर्षक कलर ऑप्शंस और बेहतरीन डिजाइन की वजह से इसका काफी क्रेज है। ये भी पढ़ें- सबसे महंगी बाइक 3.28 लाख कीभारत में केटीएम की और भी बाइक्स हैं, जिनमें केटीएम आरसी 200 ड्यूक की कीमत 1.85 लाख रुपये है। वहीं केटीएम 250 ड्यूक की कीमत 2.28 लाख रुपये है। केटीएम 250 एडवेंचर मॉडल की कीमत 2.35 लाख रुपये है। वहीं, केटीएम आरसी 390 मॉडल की कीमत 2.77 लाख रुपये है। केटीएम 390 ड्यूक मॉडल की कीमत 2.87 लाख रुपये और केटीएम की सबसे महंगी बाइक केटीएम 390 एडवेंचर मॉडल की कीमत 3.28 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। केटीएम अगले साल भारत में और भी बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment