Friday, December 24, 2021

बंपर बचत! 96.9 Kmpl का शानदार माइलेज देती हैं ये 5 धांसू बाइक्स, कीमत 51000 रुपये से शुरू December 23, 2021 at 10:59PM

नई दिल्ली। अगर आप देश की उन पांच सबसे सस्ती बाइक्स (cheapest motorcycles in India) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार माइलेज मिलता है। इन बाइक्स में आपको हर महीने भारी बचत होगी। इसके अलावा इनमें आपको डीसेंट परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है। इन बाइक्स में Hero HF 100 () से लेकर (बजाज सीटी100) और (टीवीएस स्पोर्ट) जैसी बाइक्स शामिल हैं। इसके अलावा इन टॉप-5 बाइक्स में आपको () और (होंडा एसपी-125) जैसी बाइक्स की दमदार मौजूदगी दिखाई देगी। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस, माइलेज (best mileage bikes) और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट (cheapest bikes) में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.91 bhp का पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक (hero cheapest bike) है। Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) इसमें 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.9 PS का पावर और 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार मिलता है। Bajaj CT100 (बजाज सीटी100) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,696 रुपये है। यह बजाज की सबसे सस्ती (bajaj cheapest bike) बाइक है। TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) TVS Sport में 99.7 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इसका इंजन 8.1 bhp का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 76.4 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58,130 रुपये है, जो 64,655 रुपये तक जाती है। यह टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक्स (TVS cheapest bikes) में से एक है। Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) इसमें 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.9 PS का पावर और 8.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। यह बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। इसमें 96.9 Kmpl का माइलेज मिलता है। Bajaj Platina 100 (बजाज प्लेटिना 100) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,040 रुपये है। Honda SP-125 (होंडा एसपी-125) इसमें पावर के लिए 123.94 सीसी का 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 8kW का मैक्सिमम पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 65 Kmpl का माइलेज मिलता है। इसके ड्रम वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,947 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 83,242 रुपये तक जाती है। यह होंडा की सबसे सस्ती बाइक्स (honda cheapest bike) में से एक है।

No comments:

Post a Comment