नई दिल्ली।Maruti Mahindra : भारत में एसयूवी सेगमेट की कारों की अच्छी बिक्री और इस सेगमेंट में किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा, एमजी ऐस्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 समेत अन्य कारों की बंपर डिमांड है। ऐसे में अगले साल भी एसयूवी सेगमेंट की कारों का बोलबाला रहने वाला है। ऐसे में अगले कुछ महीनों के दौरान मारुति सुजुकी और टोयोटा के साथ ही महिंद्रा और होंडा जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है। चलिए, आपको बताते हैं कि साल 2022 में कौन-कौन सी कंपनियों सेल्टॉस, क्रेटा, ऐस्टर और एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी को टक्कर देने के लिए क्या लॉन्च करने वाली है? ये भी पढ़ें- सुजुकी-टोयोटा की नई एसयूवीअगले साल मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स की पार्टनरशिप में नई मिड-साइज एसयूवी लॉन्च होने वाली है, जिसके नाम के बारे में तो अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इसमें सुजुकी का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- होंडा की नई मिडसाइज एसयूवीअगले साल होंडा कार इंडिया भी नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो कि लंबाई में 4.3 मीटर हो सकती है। बीते दिनों 2021 GIIAS में इसे Honda RS Concept के रूप में शोकेस किया गया था। माना जा रहा है कि होंडा की इस अपकमिंग एसयूवी में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। होंडा की यह एसयूवी शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- आ रही है नई महिंद्रा एक्सयूवी500आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अगले साल अपनी धांसू एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी500 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल All New Mahindra XUV500 पेश करने वाली है, जो कि मिडसाइज एसयूवी मार्केट में हंगामा मचा देगी। बीते दिनों महिंद्रा ने अपनी खास एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च कर एक्सयूवी500 को डिसकंटीन्यू कर दिया था। अब अगले साल वह नए अवतार में एक्सयूवी500 को पेश करेगी, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment