Friday, December 17, 2021

5 लाख से कम की 10 बेस्ट कारें, माइलेज में अच्छी और फीचर्स भी शानदार, देखें आपके लिए खास कौन? December 17, 2021 at 07:07PM

नई दिल्ली।भारत में कम दाम की कारों की खूब डिमांड है और इसमें मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों का बोलबाला है। जी हां, मारुति सुजुकी ने 5 लाख रुपये से कम में आपके लिए बेस्ट सेलिंग मारुति ऑल्टो 800 और मारुति वैगनआर के साथ ही मारुति सिलेरियो, मारुति ईको, मारुति एस-प्रेसो जैसी हैचबैक कारें लॉन्च की हैं, जो कि मुख्य रूप में 5 सीटर फैमिली कार हैं। इसके साथ ही ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स, रेनो और डैटसन जैसी कंपनियों ने भी 5 लाख रुपये से कम में अच्छी माइलेज वाली गुडलुकिंग कारें लॉन्च की हैं। देखें, आपके लिए बेस्ट कौन है?

Cheap And Best Cars Under 5 Lakh Rupees In India: आपके पास 5 लाख रुपये से कम में हालिया लॉन्च मारुति सिलेरियो के साथ ही बेस्ट सेलिंग मारुति ऑल्टो, मारुति वैगनआर, मारुति एस-प्रेसो, मारुति ईको, टाटा टिएगो, ह्यूंदै सेंट्रो, रेनो क्विड, डैटसन रेडी रेडी-गो और डैटसन गो प्लस जैसी कारों के ऑप्शन हैं। ये कारें माइलेज और फीचर्स के मामले में भी शानदार हैं।


5 लाख से कम की 10 बेस्ट कारें, माइलेज में अच्छी और फीचर्स भी शानदार, देखें आपके लिए खास कौन?

नई दिल्ली।

भारत में कम दाम की कारों की खूब डिमांड है और इसमें मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों का बोलबाला है। जी हां, मारुति सुजुकी ने 5 लाख रुपये से कम में आपके लिए बेस्ट सेलिंग मारुति ऑल्टो 800 और मारुति वैगनआर के साथ ही मारुति सिलेरियो, मारुति ईको, मारुति एस-प्रेसो जैसी हैचबैक कारें लॉन्च की हैं, जो कि मुख्य रूप में 5 सीटर फैमिली कार हैं। इसके साथ ही ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स, रेनो और डैटसन जैसी कंपनियों ने भी 5 लाख रुपये से कम में अच्छी माइलेज वाली गुडलुकिंग कारें लॉन्च की हैं। देखें, आपके लिए बेस्ट कौन है?



मारुति वैगनआर की प्राइस और माइलेज
मारुति वैगनआर की प्राइस और माइलेज

भारत में 5 लाख रुपये से कम में आपको मारुति वैगनआर भी मिल जाएगी, जो कि नवंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग कार है। मारुति वैगनआर की कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और इसकी माइलेज 21.79 kmpl तक की है।



मारुति ऑल्टो की प्राइस और माइलेज
मारुति ऑल्टो की प्राइस और माइलेज

मारुति ऑल्टो भारत की सबसे सस्ती 5 सीटर कार है, जिसकी कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 4.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। बेस्ट सेलिंग रही इस हैचबैक की माइलेज 22.05 kmpl तक की है।



मारुति सिलेरियो की प्राइस और माइलेज
मारुति सिलेरियो की प्राइस और माइलेज

मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च नई मारुति सिलेरियो की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। शानदार लुक और फीचर्स से लैस इस नेक्स्ट जेनरेशन हैचबैक कार की माइलेज 25.24 kmpl तक की है।



मारुति ईको की प्राइस और माइलेज
मारुति ईको की प्राइस और माइलेज

भारत में मारुति कंपनी के इस बेस्ट सेलिंग वैन मारुति ईको की कीमत 4.30 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और इसकी माइलेज 16.11 kmpl तक की है।



मारुति एस-प्रेसो की प्राइस और माइलेज
मारुति एस-प्रेसो की प्राइस और माइलेज

मारुति की सस्ती हैचबैक कार मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 21.4 kmpl तक की है।



टाटा टिएगो की प्राइस और माइलेज
टाटा टिएगो की प्राइस और माइलेज

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती हैचबैक कार टाटा टिएगो (Tata Tiago) की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी माइलेज 23.84 kmpl तक की है।



ह्यूंदै सेंट्रो की प्राइस और माइलेज
ह्यूंदै सेंट्रो की प्राइस और माइलेज

ह्यूंदै मोटर्स की सस्ती हैचबैक कारों में से एक ह्यूंदै सेंट्रो की कीमत 4.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और दावा है कि इसकी माइलेज 20.3 kmpl तक की है।



रेनो क्विड की प्राइस और माइलेज
रेनो क्विड की प्राइस और माइलेज

शानदार लुक और फीचर्स वाली रेनो क्विड की कीमत 4.11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरू होती है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 20.71 kmpl तक की है।



डैटसन रेडी-गो की प्राइस और माइलेज
डैटसन रेडी-गो की प्राइस और माइलेज

सस्ती हैचबैक कारों में से एक डैटसन रेडी-गो की कीमत 3.83 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी माइलेज 20.71 kmpl तक की है।



डैटसन गोप्लस की प्राइस और माइलेज
डैटसन गोप्लस की प्राइस और माइलेज

5 लाख रुपये से कम में आप 7 सीटों वाली कार डैटसन गोप्लस भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और इसकी माइलेज 19.02 kmpl तक की है।




No comments:

Post a Comment